ग्वालियरमध्य प्रदेश

सिंध नदी में डूबने से युवक की मौत, धूमेश्वर धाम पिकनिक मनाने गए थे 5 दोस्त, नहाते समय गहरे पानी में चला गया था ड्राइवर

ग्वालियर। सिंध नदी में नहाते समय डूबने से एक युवक की मौत हो गई। ग्वालियर से 5 दोस्त भितरवार क्षेत्र के सुप्रसिद्ध धूमेश्वर धाम मंदिर पर पिकनिक मनाने पहुंचे थे। स्थानीय लोगों ने युवक को नदी से बाहर निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें: पड़ोसी पर हमला कर उतारा मौत के घाट, हत्या का कारण सुन हैरान रह जाएंगे, आरोपी गिरफ्तार

पिकनिक मनाने पहंचे थे 5 दोस्त

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को ग्वालियर से 35 वर्षीय ऑटो रिक्शा चालक जुगल किशोर सारस्वत अपने ऑटो रिक्शा में प्रकाश गोयल, नीरज राजपूत, अरुण कुमार हम उम्र एवं अधेड़ ज्ञानचंद्र गर्ग को लेकर पिकनिक मनाने के लिए भितरवार क्षेत्र के सुप्रसिद्ध धूमेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचे थे। इस दौरान सभी लोग मंदिर के पास सिंध नदी पर नहाने चले गए। तभी ड्राइवर जुगल किशोर सारस्वत सिंध नदी पर बने धुआं घाट से लगभग 300 मीटर की दूरी पर चला गया। जहां नहाने समय गहरे पानी में चला गया और और गोता खाने लगा।

स्थानीय लोगों ने युवक को नदी से बाहर निकाला

ड्राइवर से लगभग 300 मीटर दूर नहा रहे युवकों और अन्य लोगों ने उसे बचाने के लिए है दौड़कर पहुंचे जब तक वह डूब चुका था। मौके पर स्थानीय लोगों ने युवक को नदी से बाहर निकाला और डायल हंड्रेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड मृतक युवक को सामुदायिक अस्पताल लेकर आई जब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिवारजनों को सूचना दी। परिवारजन सामुदायिक अस्पताल पहुंचे जहां युवक का पीएम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द करते हुए पुलिस ने युक्त घटनाओं मर्ग कायम किया। बता दें कि मृतक जुगल किशोर सारस्वत ऑटो ड्राइवर था। पांचों दोस्त धूमेश्वर पर पिकनिक मनाने के लिए घर से खाना लेकर आए हुए थे।

5 दोस्तों को नहीं आता था तैरना

जानकारी के मुताबिक, सिंध नदी में नहाने उतरे पांचों दोस्तों में किसी को भी तैरना नहीं आता था। वहीं मृतक अपने अन्य साथियों को सार्वजनिक नहाने के स्थान पर छोड़कर उन से लगभग 300 मीटर की दूरी पर नदी में नहाने चला गया। जहां नहाते समय नदी की गहराई को नहीं भांप सका और उसमें समा गया।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…