जबलपुरमध्य प्रदेश

डेंगू से युवक की मौत, अस्पताल फुल, प्लेटलेट्स के लिए परेशान हो रहे परिजन

गुरुवार को 11 मरीजों की डेंगू रिपोर्ट आई पॉजिटिव, शहर में डेंगू के हुए 457 मरीज

जबलपुर। बीते 10 दिनों से शहर में करीब 1 हजार से अधिक लोग डेंगू, मलेरिया, चिकिनगुनिया व वायरल फीवर की चपेट में आ चुके है। इसके कारण यह बीमारी महामारी का रूप ले रही है। शहर में बुधवार को डेंगू से घमापुर निवासी नरेंद्र सिंह पटेल की मौत हो गई है। लेकिन जिला मलेरिया कार्यालय के रिकॉर्ड में डेंगू से अभी तक किसी भी व्यक्ति की मौत का उल्लेख नहीं है।

मच्छर जनित बीमारियों के मरीजों का लगातार बढ़ता आंकड़ा सरकारी व निजी अस्पतालों की स्वास्थ्य व्यवस्था को चरमरा रहा है। गुरुवार को डेंगू के 11 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। तो वहीं चिकिनगुनिया के 4 मरीज पॉजिटिव मिले है। जिले में अब तक डेंगू, मलेरिया व चिकिनगुनिया के कुल 457, 10 व 43 मरीज हो गए हैं।

कोरोना की दूसरी लहर में जिस तरह मरीज के परिजन रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए परेशान होते थे। ठीक वैसे ही स्थिति अभी प्लेटलेट्स को लेकर बन रही है। वहीं ब्लड बैंक कर्मचारी एंटीबॉडी निकलने वाली किट को तय कीमत से अधिक में बेच रहे हैं।

एक सप्ताह में डेंगू से दूसरी मौत

शहर में डेंगू के प्रकोप का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक सप्ताह के अंदर डेंगू से यह दूसरी मौत है। इससे पहले 12 सितंबर को पुलिस कंट्रोल रूम स्थित आलंबन शाखा की महिला पुलिस आरक्षण उषा तिवारी की डेंगू से मौत हो गई थी। पुलिस विभाग में अब तक 100 से अधिक कर्मचारी व अधिकारी डेंगू की चपेट में आ गए है।

डेंगू के हुए 457 मरीज

मलेरिया विभाग के मुताबिक जिले में डेंगू के 457 मामले हैं। वहीं रोजाना करीब एक दर्जन पीड़ित डेंगू पॉजिटिव सामने आ रहे हैं। यदि जमीनी आंकड़ों की बात की जाए तो किट जांच से पॉजिटिव आने वाले मरीजों की संख्या 2 हजार के पार हो गई है।

बुखार में पीड़ित गंभीर मरीजों के उपचार के लिए अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या को लगातार बढ़ाया जा रहा है। विक्टोरिया अस्पताल में बुखार के मरीजों के लिए हड्डी और अन्य वॉर्ड गुरूवार को खोले गए। लेकिन महज 1 घंटे में सभी बेड फुल हो गए। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन फ्लोर बेड की व्यवस्था में जुटा हुआ है।

डेंगू के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मलेरिया विभाग की टीम संक्रमित क्षेत्रों का दौरा कर रही है। लोगों को लगातार सचेत किया जा रहा है। बदलते मौसम में बड़ों के साथ ही बच्चों की सेहत को लेकर विशेष नजर रखें।
-डॉ . आरके पहारिया, जिला मलेरिया अधिकारी

संबंधित खबरें...

Back to top button