
रविवार-सोमवार की दरमियानी रात जिले के तीन थाना क्षेत्रों में तब हड़कंप मच गया जब पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा वहां औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गए। दरअसल, एसपी ने रात 12 बजे से 5 बजे के बीच सिहोरा, खितौला व गोसलपुर थाने का औचक भ्रमण किया और कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
हवालात से लेकर एंट्री रजिस्टर तक सबकुछ देखा
पुलिस अधीक्षक (Sp Jabalpur) ने थाना प्रभारी सिहोरा गिरीश धुर्वे, थाना प्रभारी खितौला जगोतिन मसराम, थाना प्रभारी गोसलपुर प्रशिक्षु श्री शशांक की उपस्थिति में थाने के हवालात का बारीकी से निरीक्षण करते हुए सुरक्षा संबंधी जरूरी दिशा निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने थाना में रखवाए गए आगंतुक रजिस्टर के साथ साथ ग्राम अपराध पुस्तिका, एमएलसी रजिस्टर, अपराध रजिस्टर में नियमानुसार थाना प्रभारी द्वारा प्रविष्ठियां की या कराई गई हैं या नहीं इसे भी जांचा।
सीएम हेल्प लाइन को लेकर दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान एसपी बहुगुणा ने सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों के संबंध में चर्चा की और उनका प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने थाने की साफ-सफाई एवं मालखाने का निरीक्षण करते हुए जब्ती माल का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने की सलाह दी।
चुनाव को लेकर दिए ये निर्देश
आगामी चुनावों के लिए आचार संहिता लागू है, ऐसे में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने सख्त निर्देश दिए कि बंदूक लायसेंस धारकों के शत प्रतिशत शस्त्र 2 दिनों के अंदर जमा हो जाने चाहिए। इसके अलावा उन्होंने पुलिस कर्मियों को ग्राम पंचायत के मतदान केंद्रों में संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भ्रमण कर खामियों को दूर कराने व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्ती से निपटने के निर्देश दिए।
रात में आने-जाने वालों से हो पूछताछ
इतना ही नहीं एसपी द्वारा थाना सिहोरा के संवेदनशील क्षेत्र आजाद चौक पर रात्रि गश्त में ड्यूटी करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को बुलाकर निर्देशित किया कि देर रात वाहनों से जा रहे कम से कम दस लोगों से पूछताछ कर उनके मोबाइल नंबर व आईडी की कॉपी अपने पास रखें।
ये भी पढ़ें : जबलपुर से भोपाल पहुंचेंगे मात्र एक घंटे में तो ग्वालियर ढाई घंटे में