इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : नकली वर्दी पहनकर BSF रेंज में घुसने की कर रहा था कोशिश, युवक को किया पुलिस के हवाले; मेडिकल में फेल होने पर भर्ती से हुआ था बाहर

इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में बनी बीएसएफ रेंज परिसर में एक नकली वर्दी पहनकर घुसने की कोशिश करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा। बीएसएफ अधिकारियों ने थाने के सुपुर्द किया गया। मेडिकल जांच में फेल होने के बाद आरोपी द्वारा इंदौर शहर से बीएसएफ की नकली वर्दी खरीदी उसे पहनकर परिसर में घुसने की कोशिश की, जिसके बाद बीएसएफ के अधिकारियों द्वारा आरोपी को पकड़कर थाना पुलिस को सौंपा गया है। वहीं पुलिस अब आगे की जानकारी जुटा रही है।

घुटनों की दिक्कत के कारण भर्ती से किया बाहर

जांच अधिकारी द्वारा बताया गया कि बीएसएफ के एरोड्रम परिसर स्थित एक दिन पूर्व बीएसएफ के अधिकारी दीपक कुमार मिश्र की शिकायत पर आरोपी बंटी प्रह्लाद निवासी राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी बंटी द्वारा कुछ दिनों पूर्व इंदौर में बीएसएफ की भर्ती परीक्षा दी गई थी। जहां उसे घुटनों में कोई दिक्कत होने के कारण उसे मेडिकल परीक्षण से बाहर कर दिया गया था।

बंटी बीएसएफ में भर्ती होना चाहता था। इस कारण से उसने बीएसएफ में जाने की ठानी और एक नकली वर्दी खरीदी। फिर से एरोड्रम थाना स्थित परिसर पहुंचा, जहां पर वह परिसर में अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था। मौके पर मौजूद सैनिकों ने देखा और उसे तुरंत हिरासत में लिया और थाने को सूचना दी गई।

बीएसएफ की वर्दी खरीद नकली आईडी भी बनवा लिया

बंटी को बीएसएफ में भर्ती होने का इतना जुनून था कि उसने तुरंत मरी माता चौराहा स्थित दुकानों से बीएसएफ की वर्दी खरीदी। वहीं नकली बेंच भी बनवाया और अपने आपको बीएसएफ का कर्मचारी समझने लगा था। लेकिन, भूल गया था कि नकली वर्दी पहनने वाला अब सलाखों के पीछे पहुंचा गया है।

(इनपुट- हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- Indore News : प्याज की हेरा-फेरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 साल पहले सवा लाख की प्याज लेकर हो गए थे फरार

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button