
इंदौर। अंडमान में रहने वाली 50 वर्षीय महिला की इंदौर में रहने वाले एक युवक से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई। दोस्ती में महिला को अपने झांसे में लेकर घूमने के बहाने युवक ने बुला लिया और फिर उसके साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया। फरियादी महिला को चोरी की वारदात का पता उस वक्त चला जब वह इंदौर एयरपोर्ट पर थी और उसने अपना सामान देखा तो उसमें से बैग में रखे हुए लाखों के जेवर गायब थे। महिला उस वक्त कुछ नहीं कर पाई क्योंकि उसे वापस अंडमान जाना था, लेकिन महिला ने अंडमान पहुंचने के बाद इंदौर पुलिस से सहायता मांगी और मध्य प्रदेश के ई-एफआईआर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। जहां महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किया हुआ सामान भी बरामद किया।
जानें पूरा मामला
क्राइम ब्रांच के डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि अंडमान से इंदौर घूमने आई 50 वर्षीय महिला के साथ इंदौर के ही रहने वाले एक ऑटो चालक ने धोखाधड़ी कर उसके जेवर चोरी कर लिए थे। फरियादी को चोरी की जानकारी उस वक्त लगी, जब वह फ्लाइट से वापस अंडमान के लिए जा रही थी। महिला ने अंडमान पहुंचकर इंदौर पुलिस से ईमेल के माध्यम से सहायता मांगी। जहां पुलिस द्वारा उसे ई-एफआईआर करने को कहा। महिला की रिपोर्ट के बाद पुलिस द्वारा इंदौर के ऑटो चालक समीर खान पिता यूसुफ खान निवासी नेहरू नगर नागझिरी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं आरोपी के पास से चोरी किए हुए 2 लाख के सोने के आभूषण भी पुलिस द्वारा बरामद कर लिए गए हैं। देखें VIDEO
पुलिस की पूछताछ में फरियादी ने बताया कि कुछ समय पहले वह फेसबुक के माध्यम से समीर खान से उसकी दोस्ती हुई। समीर खान ने उसे बताया कि यदि वह इंदौर और उज्जैन घूमने आना चाहती हो तो आ जाए। वह इंदौर के सभी पर्यटक स्थल पर उसे घुमाएगा। जहां दोनों की दोस्ती होने के बाद अंडमान की रहने वाली महिला इंदौर आ गई और इंदौर एयरपोर्ट से ऑटो चालक समीर उसे उज्जैन लेकर गया और सभी मंदिरों में घूमने के बाद इंदौर की 56 दुकान पर जब उसे लेकर आया तो उसके बैग में रखा हुआ 2 लाख का सोना समीर ने चोरी कर लिया। जहां फरियादी की शिकायत के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
(इनपुट – हेमंत नागले)