
बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र कमोदवाड़ा में रविवार को युवक-युवती ने आत्महत्या कर ली। खेत के एक पेड़ से दोनों के शव एक साथ फंदे में लटके हुए मिले। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गई। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है।
एक साथ लटके मिले दोनों के शव
नागलवाड़ी थाना प्रभारी सोनल सिसोदिया ने बताया कि खेत के पड़े से 18 वर्षीय हिगली बाई और 19 वर्षीय कालू के शव एक साथ फंदे में लटके हुए मिले। उन्होंने बताया कि कालू और हिगली बाई परिचित थे और वे कथित तौर पर एक दूसरे को पसंद करते थे। उन्होंने बताया कि घटना का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है, लेकिन प्रारंभिक रूप से ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों शादी करना चाहते थे और रिश्तेदार इसके लिए राजी नहीं थे।
जांच के बाद मौत का कारण होगा स्पष्ट
घटना की विस्तृत जांच के लिए एफएसएल की टीम को सूचना दी गई है। टीम के घटनास्थल के निरीक्षण के बाद ही आगे की जांच की जाएगी। एफएसएल अधिकारी और पीएम रिपोर्ट के बाद ही युवक-युवती की मौत के कारणों स्पष्ट हो पाएगी।