भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की घोषणा स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले होगी, जो कि यंग ब्लड के दबदबे के साथ ही अधिकतम 100 सदस्यीय होगी। इसके साथ ही महिला प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए पहली बार प्रदेश कांग्रेस की विभिन्न कमेटियों में महिलाओं के लिए 20 फीसदी कोटा निर्धारित किया गया है। प्रदेश कांग्रेस की दो दिन चली समीक्षा बैठक के बाद मिले संकेतों के अनुसार प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी की नई टीम की घोषणा 15 अगस्त से पहले हो सकती है।
कमेटी में पहले अधिकतम 75 पदाधिकारी रखने पर जोर दिया गया था। गौरतलब है कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ के कार्यकाल में प्रदेश कार्यकारिणी 740 सदस्यों से भी अधिक हो गई थी। संख्या इसलिए भी बढ़ गई थी कि विधानसभा चुनाव के चलते जिनको टिकट नहीं मिला था, उनको उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव, सहसचिव बनाया गया था।
35 से 45 साल आयु का पैमाना
जीतू पटवारी के अध्यक्ष बनने के साथ ही पुरानी कमेटी स्वत: डिजॉल्व हो चुकी है। ऐसे में नई टीम में यंग ब्लड को बढ़ावा मिलेगा, खासकर जिलाध्यक्षों की नियुक्ति में अधिकतम 35 से 45 वर्ष की आयु का पैमाना रखा गया है। सिर्फ कुछ ही जिलों में इसमें छूट मिलेगी। पदाधिकारियों में भी कोषाध्यक्ष जैसे पदों पर ही सीनियर पदाधिकारी रहेंगे।
20 फीसदी महिला कोटा
पहली बार कांग्रेस में संगठनात्मक स्तर पर स्पष्ट तौर पर महिला प्रतिनिधित्व बढ़ाने का तय किया गया है। इसके तहत कांग्रेस की मेन बॉडी के अलावा बनने वाली करीब दर्जन भर कमेटियों में महिलाओं का 20 फीसदी कोटा फिक्स कर दिया गया है। इसके लिए भी छात्र जीवन में सक्रिय रहने वाली महिलाओं को पहले मौका मिलेगा।
जिलाध्यक्षों में सहमति होगी
जिलाध्यक्षों की नियुक्ति में युवाओं को आगे बढ़ाने का तय हो गया है, जिसके चलते मौजूदा 90 प्रतिशत जिलाध्यक्ष बदल जाएंगे। वैसे भी ज्योतिरादित्य सिंधिया, सुरेश पचौरी से लेकर रामनिवास रावत जैसे नेताओं के भाजपा में चले जाने से करीब दर्जनभर जिलों में पटवारी की पसंद ही चलेगी, जबकि छिंदवाड़ा, गुना और राजगढ़ में वरिष्ठों से सहमति ली जाएगी।