जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

योग दिवस विशेष : भाई-बहन की अनोखी जल योग साधना, विश्व रिकॉर्ड बनाने की तमन्ना

दमोह। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग साधना करने वाले दमोह के नाबालिग भाई-बहन खासे चर्चा में हैं। हम बात कर रहे हैं 8 साल की बालिका श्रुति तिवारी और उनके 10 साल के भाई श्रेष्ठ तिवारी की। इनका कहना है कि योग हमारे देश की संस्कृति है, जिसे विश्व पटल पर शोभित करने के लिए वह योग साधना का अभ्यास कर रहे हैं। दोनों विश्व रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं इसलिए हर दिन जल योग का अभ्यास कर रहे हैं।

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हर जगह योग को लेकर लोगों में बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है। इसमें बच्चे भी पीछे नहीं है। इसी बीच दमोह के भाई-बहन पानी में योग सीखने के हुनर को हर दिन निखार रहे हैं। उनका सपना है कि वह पानी में योग करके विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे।

श्रुति तिवारी और श्रेष्ठ तिवारी।

दो साल से अभ्यासरत हैं दोनों

दरअसल, श्रुति तिवारी बीते 2 सालों से स्विमिंग कर रही है। स्विमिंग के साथ-साथ उनके पिता पुष्पेंद्र तिवारी ने उन्हें पानी में योग करने के लिए प्रोत्साहित किया। इसी के चलते धीरे-धीरे श्रुति योग करने लगी है। श्रुति कहती हैं कि उसे योग करना है और उसमें इतना सक्षम होना है कि वह विश्व रिकॉर्ड बना सके। श्रुति के भाई श्रेष्ठ तिवारी भी अपनी बहन की तरह पानी में योग करना सीख गए हैं।

दोनों भाई-बहन हर दिन अपनी इस कला में निखार ला रहे हैं। श्रेष्ठ ने कहा कि योग हमारी भारतीय संस्कृति का हिस्सा है और इसे हम सभी को करना चाहिए। क्योंकि, योग से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। इन बच्चों की इस कला को जो भी देखता है, हैरत में पड़ जाता है। आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर इन दोनों बच्चों ने करीब आधे घंटे तक पानी में योगासन किया और सभी को योग करने का संदेश भी दिया।

तैराकी में मिले प्रमाण-पत्र

श्रुति तिवारी कक्षा 3 की छात्रा है। जबकि बड़ा भाई श्रेष्ठ तिवारी कक्षा 9वीं और छोटा भाई अथर्व कक्षा 2 में अध्ययनरत हैं। भाई-बहन को स्विमिंग कंपटीशन में अव्वल प्रदर्शन के लिए प्रमाण-पत्र भी मिल चुके हैं। जहां श्रुति योग साधना कर रही है तो अथर्व अंडरवाटर डाइविंग करता है। इसी तरह बड़ा भाई श्रेष्ठ तिवारी दमोह के निजी स्कूल में पढ़ता है और तैराकी में महारथ हासिल कर चुका है।

जल योग कर दिया संदेश

शुक्रवार को विश्व योग दिवस पर इन बच्चों ने अपने जल योग के जरिए लोगों को योग के जरिए स्वास्थ्य रहने का संदेश दिया। बच्चों ने पानी में आधा घंटे तक की योग साधना के दौरान कई तरह से योग का प्रदर्शन किया। इस दौरान बच्चे पानी में एक प्रोफेशनल की तरह अपनी कलाएं प्रदर्शित करते नजर आए।

ये भी पढ़ें- International Yoga Day : श्रीनगर में PM मोदी ने किया योग, कश्मीरी महिलाओं के साथ ली सेल्फी, बोले- नई योग इकोनॉमी को बढ़ते देख रही दुनिया

संबंधित खबरें...

Back to top button