
रोसीयू। यशस्वी जायसवाल पदार्पण टेस्ट में 150 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय न गए, जबकि विराट कोहली के अर्धशतक के साथ भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को 5 विकेट पर 421 रन बनाकर 271 रन का बढ़त बनाई। वहीं, वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 35 बना लिए हैं।
अपने कल के स्कोर दो विकेट पर 312 रन से आगे खेलते हुए भारत ने तीसरे दिन सुबह के सत्र में 29 ओवर में 88 रन बनाए जबकि जायसवाल (171) और अजिंक्य रहाणे (तीन) के विकेट गंवाए। काफी टर्न ले रही धीमी पिच पर भारतीय बल्लेबाजों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। कोहली ने नाबाद 76 रन बनाने के लिए 182 गेंदे खेलीं। अपने पदार्पण टेस्ट में शतक लगाने वाले जायसवाल ने जैसन होल्डर को स्ट्रेट ड्राइव लगाकर शुरुआत की। होल्डर के साथ बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन ने गेंदबाजी की शुरुआत की और कोहली को उन्हें खेलने में काफी दिक्कत आई।
कोहली को 40 के स्कोर पर जीवनदान मिला जब कैरेबियाई कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने उनका कैच छोड़ा। कोहली ने वारिकन की गेंद पर आफ साइड में खेला, लेकिन ब्रेथवेट ने कैच लपकने के प्रयास में गेंद को जमीन से छुआ दिया। दूसरी ओर जायसवाल ने वारिकन को छक्का लगाया। वह शिखर धवन (187) और रोहित शर्मा(177) के बाद पदार्पण पर 150 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए।