ऑटोमोबाइलटेक और ऑटोमोबाइल्स

Yamaha R15 V4 और R15M बाइक के साथ ही Aerox 155 स्कूटर भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली। Yamaha ने अपने व्हीकल पोर्टफोलियो की मशहूर बाइक R15 रेंज को अपडेट किया है। कंपनी ने इंडियन मार्केट में अपनी दो बाइक्स R15 V4 और R15M के अपडेटेड मॉडल को लॉन्च किया है। वहीं आइकॉनिक Yamaha AEROX 155 Maxi Sports Scooter के साथ ही Yamaha RayZR 125 स्कूटर भी लॉन्च किए हैं।

Yamaha R15 V4 और R15M की कीमत

Yamaha R15 V4 Metallic Red कलर ऑप्शन वाली बाइक की कीमत 1,67,800 रुपए है। वहीं, Yamaha R15 V4 Racing Blue कलर ऑप्शन वाली बाइक की कीमत 1,72,800 रुपए और Yamaha R15 V4 Dark Knight कलर ऑप्शन की कीमत 1,68,800 रुपए है। कंपनी ने मैटेलिक ग्रे कलर में Yamaha R15M को भारत में 1,77,800 रुपए में लॉन्च किया है। इन दोनों बाइक्स की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी गई है, जिसे इच्छुक ग्राहक कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट से बुक कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, कंपनी ने फेयरिंग, फ्रंट मड गार्ड, फ्यूल टैंक और रियर साइड पैनल पर मोटोजीपी ब्रांडिंग के साथ नया यामाहा आर15एम मॉन्स्टर एनर्जी MotoGP एडिशन भी लॉन्च किया है।

स्कूटर के वेरिएंट्स और कीमतें

यामाहा के प्रीमियम मैक्सी स्कूटर Yamaha Aerox 155 को भारत में 1,29,000 रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) में लॉन्च किया गया है। यह स्कूटर Grey Vermillion और Racing Blue जैसे दो शानदार कलर ऑप्शन के साथ है। AEROX 155 Monster Energy Yamaha MotoGP Edition में भी उपलब्ध है। कंपनी ने Yamaha New RayZR 125 को 76,830 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। Yamaha New RayZR 125 Fi DX की कीमत 80,830 रुपए, Yamaha RayZR Street Rally वेरिएंट की कीमत 83,830 रुपए और Yamaha New RayZR 125 Fi Standard Disc वेरिएंट की कीमत 79,830 रुपए है।

यामाहा की नई बाइक के फीचर्स

Yamaha YZF-R15 V4 को अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क, क्विक शिफ्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, ब्लूटूथ के जरिये यामाहा मोटरसाइकल कनेक्ट एप सपोर्ट के साथ ही नई LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्रैंक एंड स्ट्रीट मोड, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, नई विंडस्क्रीन, नए डीआरएल, रिडिजाइन्ड टेललैंप समेत कई खास फीचर्स हैं। New Yamaha R15 और Yamaha R15M में 155cc का सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो कि VVA टेक्नॉलजी से लैस है। यह इंजन 18.35PS की पावर और 14.1Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इन दोनों बाइक्स को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है।

Yamaha के नए स्कूटर के फीचर्स

Yamaha New RayZR 125 में 125cc का एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा है, जो कि हाइब्रिड असिस्ट पावर से लैस है। यह इंजन 8.2PS की पावर और 10Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं New Yamaha Aerox 155 Maxi Scooter को कंपनी ने नए R15 V3.0 इंजन प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया है, जो कि 155cc के सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन से लैस है। यह इंजन 15.4bhp की पावर और 13.9Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें फ्रंट में डिस्क ब्रेक, रियर में ड्रम ब्रेक, 5.5 लीटर का फ्यूल टैंक, ABS, ऐप कनेक्ट सपोर्ट, स्मार्टफोन सपोर्ट जैसे फीचर्स हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button