क्रिकेटखेलताजा खबर

डब्ल्यूटीसी फाइनल : धीमी ओवर गति के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया पर लगा जुर्माना

लंदन। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ओवल में धीमी ओवर गति के लिए भारत पर मैच फीस का शत प्रतिशत और ऑस्ट्रेलिया पर मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

आईसीसी एलीट पैनल केमैच रेफरी के रिची रिचर्डसन ने यह प्रतिबंध लगाए थे। भारत को लक्ष्य से पांच ओवर कम करने का फैसला सुनाया गया, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित समय सीमा में चार ओवर कम फेंके थे। आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जब कोई टीम तय समय पर पूरे ओवर नहीं कर पाती है तो खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। पांच ओवर पीछे होने की वजह से भारतीय टीम की पूरी मैच फीस काट ली गई है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया पर मैच फीस का 80 फीसदी जुर्माना लगा है। अंपायरों ने इसके लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने दोषी ठहराया। दोनों कप्तानों ने प्रस्तावित प्रतिबंधों को स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी।

शुभमन गिल पर 115 फीसदी लगा जुर्माना

इस बीच भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल पर आईसीसी आचार संहिता के लेवल एक को तोड़ने पर उन पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। गिल को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कर्मियों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.7 का उल्लंघन करते पाया गया था। टीम की धीमी ओवर गति और अपने आउट दिए जाने के फैसले का विरोध करने पर गिल के ऊपर दो जुर्माने लगे हैं और उन पर कुल जुर्माना मैच फीस का 115 फीसदी हो गया है। ऐसे में उन्हें अपनी मैच फीस का 15 फीसदी हिस्सा आईसीसी को चुकाना होगा और किसी भी भारतीय खिलाड़ी को इस मैच की फीस नहीं मिलेगी। टेलीविजन अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने ग्रीन के कैच को सही मानते हुए गिल को आउट करार दिया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button