ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Politics : ‘युवराज’ कहने पर भड़के CM के बेटे, कार्तिकेय ने कमलनाथ और नकुलनाथ पर साधा निशाना; कहा- नारी सम्मान कांग्रेस के DNA में नहीं

भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनावी साल में सोशल मीडिया पर सियासी जंग छिड़ गई है। ट्विटर पर कांग्रेस और सीएम शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय की लड़ाई ‘चूल्हें’ से शुरू होकर ‘युवराज’ पर पहुंच गई। मप्र कांग्रेस द्वारा कार्तिकेय को ‘युवराज’ की संज्ञा दिए जाने से भड़के कार्तिकेय ने पलटवार करते हुए परिवार पर हमला करने के बजाय मुद्दों पर राजनीति करने की सीख दे डाली।

नकुलनाथ जब अमेरिका में थे, देश में सिख नरसंहार हो रहा था

कार्तिकेय सिंह चौ ने मप्र कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से की गई एक ट्वीट पर जवाब में लिखा- ‘युवराज’ शब्द आप लोगों के लिए नया नहीं है। आपकी पार्टी में कई युवराज हैं, शहजादे हैं। आपको तो कई बार युवराज युवराज बोलना पड़ता होगा, इसलिए आदतन यहां भी लिख दिया। खैर ये छोड़िए, भाजपा की वजह से आपकी पार्टी महिलाओं का सम्मान करना सीखने की कोशिश करने लगी। हालांकि, वो आपसे होगा नहीं, आपके DNA में नहीं है।

कार्तिकेय ने आगे लिखा- वैसे सुना है बड़े भाई नकुलनाथ जी जब अमेरिका में थे तो देश में सिख नरसंहार हो रहा था?? मेरा समय बर्बाद करने के बजाय चुनाव लड़ने का प्रयास कीजिए। वैसे लगता नहीं, फिर भी उम्मीद करता हूं कि आप राजनीति के लिए मुद्दे खोजेंगे, परिवार नहीं।

कांग्रेस ने कार्तिकेय के ट्वीट पर किया था पलटवार

दरअसल, इससे पहले एमपी कांग्रेस ने कार्तिकेय के ट्वीट पर पलटवार करते हुए ‘हे युवराज’ कर संबोधित किया था। साथ ही लिखा था कि माता-पिता के प्रति आदर हम सबके मन में हैं, लेकिन आपको उन बहन-बेटियों के दर्द क्यों नहीं दिखता जिनके घर में आपके पिता की दी हुई महंगाई ने कोहराम मचा रखा है। जब आप अमेरिका में पढ़ाई कर रहे थे, तब आपके पिता जी की सरकार मंदसौर में किसानों के बच्चों को गोलियों से भून रही थी।

यहां से छिंड़ी जंग

बता दें कि ये पूरी लड़ाई (ट्वीट पर जंग) तब शुरू हुई जब सीएम शिवराज ने अपनी पत्नी साधना सिंह को विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाएं देकर फोटो पोस्ट की थी। इस फोटो में साधना सिंह सिलबट्टे पर कुछ पीस रही है, पास ही चूल्हा जल रहा है। इस पर एमपी कांग्रेस ने पोस्ट किया कि आदरणीय मामी जी, आपकी जल्द ही चूल्हा फूंकने की तकलीफ खत्म होने वाली है। कमलनाथ जी के मुख्यमंत्री बनते ही आपको 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा।

इस पर कार्तिकेय ने लिखा कि कांग्रेस रिश्तों की पवित्रता और प्रेम नहीं समझती। मुद्दाविहीन कांग्रेस हर बात पर राजनीति करती है। इस पोस्ट पर एमपी कांग्रेस ने कार्तिकेय को हे युवराज कर संबोधित कर फिर पोस्ट की।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button