
अम्मान। अंडर-20 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में बेटियों ने इतिहास रच दिया। हरियाणा के हिसार की रहने वाली अंतिम पंघाल शुक्रवार को चैंपियनशिप में लगातार दो बार गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बन गई हैं। उन्होंने 53 किग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल जीता। वहीं रोहतक की सविता ने 62 भार वर्ग में स्वर्ण जीता। इससे पहले प्रिया मलिक ने गुरुवार को 76 किलोवर्ग में गोल्ड जीता था। 3 गोल्ड समेत कुल 7 मेडल जीतने पर भारतीय टीम को पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप टीम खिताब भी दिया गया।
अंतिम ने 4-0 से जीत हासिल की
अंतिम ने यूक्रेन की मारिया येफ्रेमोवा को 4-0 से हराया। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ दो अंक गंवाए। पिछले साल वो जूनियर विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थीं और अब सीनियर स्तर पर भी खेलती हैं।
भारत के सात पहलवानों ने जीता पदक
भारत के सात पहलवानों ने इस बार पदक जीता है जिनमें तीन स्वर्ण शामिल हैं। अंतिम कुंडू (65 किग्रा) ने रजत और रीना (57 किग्रा), आरजू (68 किग्रा) और हर्षिता (72 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते। अंडर 20 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप 2023 जॉर्डन के अम्मान इंटरनेशनल स्टेडियम में 14 से 20 अगस्त तक खेली जा रही है।