अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

अलास्का में लापता विमान का मलबा मिला, सभी 10 यात्रियों की मौत, नोम शहर से 54 किमी पहले हुआ हादसा

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के पश्चिमी अलास्का में नोम शहर जाते समय लापता हुए विमान का मलबा मिल गया है। यह विमान समुद्री बर्फ पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिसमें सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई। अमेरिकी कोस्ट गार्ड के प्रवक्ता माइक सालेर्नो ने इस दुखद घटना की पुष्टि की। यह विमान गुरुवार को अलास्का में 10 लोगों को लेकर जा रहा था, जिसका मलबा शुक्रवार को नोम से लगभग 54 किमी दूर दक्षिण-पूर्व में मिला।

बचाव दल को मिला मलबा

कोस्ट गार्ड की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, खोजी हेलीकॉप्टर से मलबा देखा गया, जिसके बाद दो तैराकों को जांच के लिए नीचे उतारा गया। दोनों तैराकों ने पुष्टि की कि विमान में सवार सभी नौ यात्री और पायलट की मौत हो चुकी है।

कहाँ से उड़ा था विमान

अलास्का के डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी के मुताबिक, यह बेरिंग एयर का सिंगल-इंजन टर्बोप्रॉप विमान था, जो नौ यात्रियों और एक पायलट के साथ उनालक्लीट से रवाना हुआ था। विमान को अलास्का के सबसे पश्चिमी प्रमुख शहर नोम पहुंचना था, लेकिन रास्ते में इसका संपर्क टूट गया।

नोम से 48 किलोमीटर पहले लापता हुआ विमान

अमेरिकी कोस्ट गार्ड के अनुसार, विमान नोम से 54 किमी दक्षिण-पूर्व में लापता हुआ था। इसके बाद बचाव अभियान शुरू किया गया और कुछ ही घंटों में मलबा ढूंढ़ लिया गया।

खराब मौसम बना हादसे की वजह

शुक्रवार को जब विमान ने उड़ान भरी, उस समय हल्की बर्फबारी और कोहरा था। उड़ान भरने के एक घंटे से भी कम समय बाद विमान से संपर्क टूट गया। एयरलाइन के मुताबिक, विमान अपनी अधिकतम यात्री क्षमता पर उड़ान भर रहा था।

कोई संकट संकेत नहीं मिला

कोस्ट गार्ड लेफ्टिनेंट कमांडर बेंजामिन मैकइंटायर-कोबल ने बताया कि विमान से किसी भी संकट संकेत की जानकारी नहीं मिली थी। आमतौर पर विमानों में एक आपातकालीन लोकेटिंग ट्रांसमीटर (ELT) लगा होता है, जो समुद्री जल के संपर्क में आते ही कोस्ट गार्ड को संकेत भेजता है। हालांकि, इस बार ऐसा कोई संदेश नहीं मिला।

अमेरिका में हालिया दिनों में कई विमान हादसे

यह हादसा ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका में हाल ही में कई हवाई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। अमेरिकी हवाई सुरक्षा जांचकर्ता अभी भी वाशिंगटन डीसी के पास ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर और एक यात्री जेट की हवा में टक्कर की जांच कर रहे हैं, जिसमें 67 लोगों की मौत हुई थी।

इसके अलावा, फिलाडेल्फिया में एक मेडवेक जेट की दुर्घटना में भी सात लोगों की जान गई थी। इन घटनाओं के बाद अमेरिकी हवाई सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं और विमान दुर्घटनाओं की विस्तृत जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में Guillain Barre Syndrome के 7 नए केस, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 180, अब तक 6 लोगों की मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button