क्रिकेटखेलताजा खबर

WPL : लैनिंग चमकीं, दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हराया

बेंगलुरू। दिल्ली कैपिटल्स ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए पूर्व चैम्पियन मुंबई इंडियंस को नौ विकेट से हराकर महिला प्रीमियर लीग की तालिका में शुक्रवार को शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया। पहले गेंदबाजी करने वाली दिल्ली टीम ने पहले सत्र की विजेता मुंबई इंडियंस को नौ विकेट पर 123 रन पर रोक दिया। जोनासेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 25 रन देकर 3 अहम विकेट लिए। जवाब में दिल्ली के लिए कप्तान मेग लैनिंग ने 49 गेंद में नाबाद 60 और शेफाली वर्मा ने 28 गेंद में 43 रन बनाकर दिल्ली को शानदार शुरुआत दी। दोनों ने सिर्फ 59 गेंद में 85 रन बनाए।

शेफाली को तेज गेंदबाज अमनजोत कौर ने डीप मिडविकेट पर एमेलिया केर के हाथों लपकवाया। शेफाली ने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए। वहीं, लैनिंग ने 9 चौकों की अपनी पारी के साथ फॉर्म में वापसी की। जेमिमा रौड्रिग्स 10 गेंद में 15 रन बनाकर नाबाद रही । दिल्ली ने 33 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। दिल्ली ने 14.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाकर मुकाबला 9 विकेट से अपने नाम कर लिया।

संबंधित खबरें...

Back to top button