राष्ट्रीयशिक्षा और करियर

World Tourism Day 2021: अगर आपको भी है घूमने का शौक तो टूरिज्म के फील्ड में बना सकते हैं करियर, जानें कैसे

नई दिल्ली। आज यानी 27 सितंबर 2021 को पूरी दुनिया वर्ल्ड टूरिज्म डे मना रही है। दुनिया में सबसे ज्यादा नौकरी देने वाला सेक्टर पर्यटन ही है। हालांकि कोरोना के चलते यह सेक्टर काफी प्रभावित हुआ है, लेकिन जैसे-जैसे जनजीवन पटरी पर लौट रहा है इस सेक्टर में भी ग्रोथ हो रही है। आज कल युवाओं को घूमना और एक्सप्लोर करना काफी पसंद है। अपनी दिनचर्या से बोर हो चुके लोग दुनिया घूमना चाहते हैं। इसी शौक के चलते घूमना और घुमाना एक बेहतरीन करिअर ऑप्शन भी बन गया है। अगर आप भी घूमने और घुमाने के शौकीन हैं, तो ट्रैवल और टूरिज्म आपके लिए बेहतरीन करिअर ऑप्शन हो सकता है। आज वर्ल्ड टूरिज्म डे के मौके पर जानते हैं, कैसे बनाएं ट्रैवल एंड टूरिज्म की फील्ड में अपना करिअर….

यह स्किल हैं जरूरी

अगर आप भी घूमने के शौकीन हैं, आपको अंग्रेजी भाषा का ज्ञान है और आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी है तो स्टूडेंट इस फील्ड में करियर बना सकते हैं। यदि आप अनजान लोगों से जल्दी घुल-मिल जाते हैं, अपकी आपकी ट्रैवल और जियोग्राफी पर अच्छी पकड़ है, हिस्ट्री, कल्चर, आर्किटेक्चर आदि का ज्ञान है तो ट्रैवल एंड टूरिज्म आपके लिए बेस्ट करिअर ऑप्शन हो सकता है।

12वीं के बाद क्या करें

ट्रैवल और टूरिज्म कोर्स को 12वीं या यूजी के बाद किया जा सकता है। 12वीं के बाद इस फील्ड में तीन साल की डिग्री जैसे BA, BBA, BHTM, BSc आदि उपलब्ध हैं। वहीं, ग्रेजुएशन के बाद इसमें कई प्रोग्राम कर सकते हैं।

इन कोर्सेस में लें एडमिशन

  • बैचलर ऑफ टूरिज्म स्टडीज
  • बैचलर इन टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन
  • ग्रेजुएट इंटिग्रेटेड कोर्स इन टूरिज्म
  • ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट कोर्स
  • डिप्लोमा इन टूरिज्म मैनेजमेंट
  • डिप्लोमा इन टूरिज्म एंड डेस्टिनेशन
  • इंटीग्रेटेड डिप्लोमा इन ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट
  • सर्टिफिकेट कोर्स ऑन एयरलाइंस टिकटिंग एंड टूर प्लानिंग
  • फाउंडेशन एंड कंसल्टेंट कोर्स इन टूरिज्म लैंग्वेज
  • मास्टर इन टूरिज्म
  • पीजी डिप्लोमा इन ट्रैवल मैनेजमेंट

ट्रैवल और टूरिज्म कोर्स के लिए बेहतरीन संस्थान

  • इंस्टिट्यूट ऑफ लॉजिस्टिक्स एंड एविएशन मैनेजमेंट, मुंबई
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट, नई दिल्ली
  • एकेडमी ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, टूरिज्म एंड रिसर्च, बैंगलुरु
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  • गार्डन सिटी कॉलेज, बैंगलुरु
  • लखनऊ यूनिवर्सिटी, यूपी
  • आंध्र यूनिवर्सिटी, विशाखापट्टनम
  • बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी

कहां-कहां मिलेंगे जॉब ऑप्शन

  • ट्रेवल एजेंसीज: इस क्षेत्र में करिअर के लिए ट्रैवल एजेंट्स भी एक बेहतरीन ऑप्शन है। लोगों के घूमने के बढ़ते शौक के कारण आज कल ट्रैवल एजेंसीज की पॉपुलैरिटी भी बहुत बढ़ चुकी है।
  • होटल क्षेत्र: ट्रैवल और टूरिज्म के क्षेत्र में एक अहम पार्ट होटल का भी है। घूमने के बढ़ते शौक के साथ ही होटलों की संख्या भी बढ़ रही है, जिससे इस क्षेत्र में रोजगार की भी बढ़ोतरी हो रही है।
  • एयरलाइंस: एयरलाइंस में स्टूडेंट एयर होस्टेस, ग्राउंड सपोर्ट एंड एयरपोर्ट मैनेजमेंट, एयरलाइन ग्राउंड ऑपरेशन, एयरलाइन टिकिटिंग, ग्राउंड स्टाफ या इन-फ्लाइट एसोसिएट, ट्रैफिक असिस्टेंट, रिजर्वेशन एंड काउंटर स्टाफ, क्लाइंट सर्विसिंग स्टाफ के रूप में करिअर बना सकते हैं।
  • पर्यटन विभाग: ट्रैवल और टूरिज्म का कोर्स करने के बाद स्टूडेंट पर्यटन विभाग में जॉब कर सकते हैं। यहां रिजर्वेशन एंड काउंटर स्टाफ, सेल्स एंड मार्केटिंग स्टाफ, टूर प्लानर्स, टूर गाइड के लिए एप्लाई कर सकते हैं।
  • टाइम शेयर कंपनीज: देश-विदेश में ऐसी बहुत सी कंपनियां हैं, जो हॉलिडे रिसॉर्ट को मैनेज करने का काम करती हैं। स्टूडेंट इन कंपनियों के साथ बिजनेस टाई-अप का काम कर सकते हो। इन कंपनियों को काम करने के लिए अच्छे खासे स्टाफ की जरूरत होती है।

विश्व पर्यटन दिवस का इतिहास

संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन की स्थापना आज के दिन साल 1980 में हुई थी। साल 1970 में विश्व पर्यटन संस्था ने विश्व पर्यटन दिवस की शुरुआत की थी। 1980 में 27 सितंबर को पहली बार को वर्ल्ड टूरिज्म डे मनाया गया था। इसे स्थापित करने के पीछे यह कारण था कि इससे दुनिया-भर में सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक मूल्यों और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के भीतर पर्यटन की भूमिका को बढ़ाया जा सके। विश्व पर्यटन संस्था की ओर से कहा गया कि पर्यटन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए इस दिन को मनाया जाना बेहद जरूरी है।

विश्व पर्यटन दिवस 2021 की थीम

इस साल वर्ल्ड टूरिज्म डे 2021 के मौके पर ‘इंक्लूसिव ग्रोथ के लिए पर्यटन’ की थीम रखी गई है। इस थीम के माध्यम से पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों को हर संभव मदद करने का प्रयास किया जाएगा। UNWTO ने इस साल वर्ल्ड टूरिज्म डे के मौके पर पर्यटकों, संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों, सदस्य राज्यों और गैर-सदस्यों से आग्रह किया है कि वह यूनिक तरीके से इस खास दिन को मनाने की कोशिश करें। अब दुनिया खुलने लगी है और पर्यटन भी अपना बेहतर भविष्य देख रहा है।

संबंधित खबरें...

Back to top button