
इंदौर। शहर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में अफ्रीका का सबसे बड़ा सांप एनाकोंडा को प्राणी संग्रहालय एनिमल स्टेज प्रोग्राम के तहत बुधवार दोपहर इंदौर लेकर आया। वहीं प्राणी संग्रहालय पूरे देश का ऐसा जो बन गया है। जहां पर एनाकोंडा दर्शकों को देखने को मिलेगा। इसमें पीला और हरा रंग का एनाकोंडा का जोड़ा है। इसके साथ ही चार रंग के दो जोड़े अफ्रीकन अजगर भी खास हैं।
#इंदौर प्राणी संग्रहालय में आया दुनिया का सबसे बड़ा सांप #एनाकोंडा। एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत लाया गया एनाकोंडा का जोड़ा। यह प्राणी संग्रहालय में आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।@minforestmp #IndoreZoo #Anaconda #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/7kwijtzytq
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 8, 2023
दर्शकों की भ्रांतियां भी दूर होगी
इंदौर जू के प्रभारी उत्तम यादव का कहना था कि लगातार एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत इंदौर में एनिमल की बिल्डिंग की जा रही है। देश के बाहर से भी कई जानवरों को अब तक इंदौर प्राणी संग्रहालय मंगा चुका है। बाकी इंदौर प्राणी संग्रहालय से सबसे अधिक बाघ भेजे गए हैं। कई बार एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत इन जानवरों को लाया गया था। बुधवार को दोपहर अफ्रीका का सबसे बड़ा सांप एनाकोंडा इंदौर प्राणी संग्रहालय में आया, जो कि दर्शकों के लिए एक रोमांच का विषय होगा। अमूमन इसे स्वरूपों को पर्दे पर ही देखा गया है और इसके प्रति जो भ्रांतियां हैं वह भी दर्शकों की दूर होगी।
कलर पाइथन रहेगा आकर्षण का केंद्र
जू प्रभारी उत्तम यादव का कहना है कि अफ्रीकन अजगर (कलर पाइथन) दर्शकों के लिए काफी आकर्षण का केंद्र रहेगा, जो कि इंदौर में 4 अलग-अलग रंगों में आए हैं। वहीं बात की जाए तो वर्ड्स में अफ्रीका का मकाउ तोता जो कि पहले से ही इंदौर की ओपन बर्ड सेंचुरी में उपलब्ध है, उसे भी मंगाया गया है, चिप कूनूर भी शामिल है। इंदौर में बुधवार को रेप्टाइल और कई बर्ड्स पहुंचे हैं जो कि जल्द ही सभी अलग-अलग परिजनों में अब जल्द स्विफ्ट कर दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: इंदौर में ट्रक ड्राइवर ने खुद को लगाई आग, इलाज के दौरान हुई मौत; देखें सुसाइड का वीडियो