क्रिकेटखेलताजा खबर

World Cup 2023 : BCCI दर्शकों पर हुई मेहरबान, अब मैच के दौरान स्टेडियम में मिलेगा फ्री मिनरल वॉटर, जय शाह ने किया ऐलान

स्पोर्ट्स डेस्क। वनडे विश्व कप 2023 का आगाज आज (5 अक्टूबर) से हो गया है। इस मेगा इवेंट के पहले टूर्नामेंट में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने हैं। इसी बीच स्टेडियम में मैच देखने वाले दर्शकों के लिए बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक अहम घोषणा की है। अब पूरे वर्ल्ड कप के दौरान स्टेडियम में मैच देखने आए दर्शकों के लिए पीने का पानी पूरी तरह फ्री रहेगा।

BCCI के सचिव ने दर्शकों को दी बड़ी सौगात

BCCI के सचिव जय शाह ने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले उद्घाटन मुकाबले से पहले ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने बेहद महत्वपूर्ण घोषणा की है। शाह ने लिखा है, ‘विश्व कप 2023 की पहली गेंद फेंकी जाने से पहले ये समय काफी रोमांचक है। मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि हम भारत भर के स्टेडियमों में दर्शकों के लिए मुफ़्त मिनरल और पैकेज्ड पीने का पानी उपलब्ध करा रहे हैं। हाइड्रेटेड रहें और खेलों का आनंद लें! इसके साथ ही जय शाह ने लिखा है कि आइए CWC 2023 के दौरान अविस्मरणीय यादें बनाएं!

टूर्नामेंट में 10 टीमें शामिल हैं

वर्ल्ड कप भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। भारत में आयोजित हो रहा यह वर्ल्ड कप पूरे 46 दिन तक चलेगा। इसमें 45 लीग मैच और 3 नॉकआउट मैच होंगे। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। इससे पहले 4 अक्टूबर को ओपनिंग सेरेमनी होनी है। टूर्नामेंट में दुनिया की 10 सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीमें अपनी किस्मत आजमाती हुई नजर आएंगी। 10 अलग-अलग शहरों में मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं भारत, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और नीदरलैंड टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं। फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा।

हर टीम खेलेंगी कम से कम 9-9 मैच

इस बार वनडे वर्ल्ड कप की सभी टीमें को एक ही ग्रुप में रखा गया है। यहां राउंड रॉबिन मुकाबलों के तहत हर एक टीम बाकी सभी 9 टीमों के साथ एक-एक मुकाबला खेलेगी। वहीं टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। दो सेमीफाइनल मुकाबलों के बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

8 अक्टूबर को आगाज करेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी। वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। वहीं भारत और पाकिस्तान की टीमें 14 अक्टूबर को आमने-सामने होगी। वर्ल्ड के मैच भारत में 10 अलग अलग मैदानों में खेले जाएंगे। टीम इंडिया अपने मुकाबले 9 वेन्यू पर खेलेगी।

खेल से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button