भोपालमध्य प्रदेश

रचनात्मक सोच बढ़ाने के लिए क्रिएटिविटी एंड माइंड डायनामिक्स पर होगी वर्कशॉप

भोपाल। महामारी के कठिन दौर में अपने हमउम्र दोस्तों से दूर रहते बच्चों की सृजनात्मकता बहुत प्रभावित हुई है। बच्चों की रचनात्मक सोच बढ़ाने के लिए सर्जना एकेडमी फॉर डिजाइन एंड फाइन आर्ट्स द्वारा क्रिएटिविटी एंड माइंड डायनामिक्स वर्कशॉप आयोजित की जा रही है। वर्कशॉप 26 और 27 आयोजित होगी। रजिस्ट्रेशन के लिए 8989649700 पर संपर्क किया जा सकता है।

समाज का मार्गदर्शन कर आनंदित करती हैं साहित्य की विधाएं: भानुमूर्ति

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के साहित्य विभाग द्वारा शब्द शक्ति विमर्श विषय आधारित दो दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार मंगलवार को आयोजित किया गया।

मुख्य वक्ता व अतिथि केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, प्रयागराज के साहित्य विभाग के अध्यक्ष प्रो. जनार्दन प्रसाद पाण्डेय, सारस्वत अतिथि केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर के निदेशक प्रो. किशोर कुमार दलाई, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रो. जे. भानुमूर्ति उपस्थित थे। प्रो. सनन्दन कुमार त्रिपाठी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि वेबिनार में जयपुर, दिल्ली, मुंबई, लखनऊ आदि से प्रतिभागी सम्मिलित हुए एवं 74 शोध पत्रों का वाचन हुआ। मुख्य वक्ता प्रो. पाण्डेय ने बताया कि भाषा के विद्वान एवं सामान्य सभी जानकार इन साहित्यिक अंगों का ज्ञान रखते हैं। यही कारण है कि उत्कृष्ट रचानाएं सभी को प्रभावित करती हैं। जे. भानुमूर्ति ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि साहित्य अत्यंत ही लोकप्रिय विषय इसलिए है, क्योंकि इसकी सभी विधाएं सम्पूर्ण समाज को आनन्दित करने के साथ ही मार्गदर्शन प्रदान करती हैं। सत्र के अंत में डॉ. संगीता गुंदेचा ने धन्यवाद ज्ञापित किया व संचालन डॉ. अजय कुमार मिश्र ने किया।

कर्म की प्रेरणा देने वाला श्रृंगारिक नृत्य गीत है करमा

भोपाल। जनजातीय लोक कला व बोली विकास अकादमी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हास्य कुमारी मरावी व साथियों ने कर्म की प्रेरणा देने वाले श्रृंगारिक नृत्य-गीत करमा की प्रस्तुति दी। भादो माह के शुक्ल पक्ष में अपने इष्ट देव की पूजा में करमा नृत्य होता है।

संबंधित खबरें...

Back to top button