
मप्र के पन्ना जिले में अक्सर हीरे मिलते हैं इसलिए ही इसे हीरे की नगरी भी कहा जाता है। वहीं बुधवार को जिले के ग्राम जारुआपुर के मजदूरों को 6.29 कैरेट का हीरा मिला है। जिसकी कीमत 30 लाख रुपए आंकी गई है। मजदूरों ने नीलामी के लिए हीरे को हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है।
हीरे में 6 लोग हैं हिस्सेदार
जानकारी के मुताबिक, सुनील ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर हीरा कार्यालय से हीरा खदान खोदने के लिए पट्टा लिया था। खुदाई के दौरान बुधवार को उनकी किस्मत खुली और उन्हें एक हीरा मिल गया। जिसके बाद पन्ना के हीरा कार्यालय में सुनील ने उस हीरे को जमा करा दिया है। वहीं सुनील ने बताया कि उनके साथ 6 लोग इस हीरे में हिस्सेदार हैं। सभी के घर की आर्थिक स्थिति भी खराब रहती है। इससे हम सभी की परेशानियां दूर हो जाएगी।
नीलामी के लिए जमा किया हीरा
इधर, हीरा कार्यालय के अधिकारी अनुपम सिंह ने कहा कि 6.29 कैरेट का हीरा सुनील कुमार द्वारा कार्यालय में जमा किया गया है। जिसे आगे होने वाली हीरों की नीलामी में रखा जाएगा। इसके साथ ही 12% रॉयल्टी काटकर शेष हीरे की राशि मजदूरों को वापस की जाएगी।
पहले मिला था 2.08 कैरेट का हीरा
गौरतलब है कि तीन सप्ताह पहले भी पन्ना की चमेली देवी को 2.08 कैरेट का बेशकीमती हीरा कृष्ण कल्याणपुर पट्टी की उथली खदान से मिला था। उन्होंने पति के साथ हीरा कार्यालय पहुंचकर हीरे को जमा करवा दिया था। इस हीरे की अनुमानित कीमत 8 से 10 लाख रुपए तक बताई जा रही है।