ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

महाकाल के दर्शन के बाद कामकाज शुरू, CM डॉ. मोहन यादव ने मंत्रालय में बुलाई बैठक

भोपाल। मध्य प्रदेश के नए CM डॉ. मोहन यादव ने आज बड़ी बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के बाद डॉ. मोहन यादव उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल का पूजन किया। महाकाल दर्शन के बाद यादव अपने कामकाज की शुरुआत करेंगे। वल्लभ भवन मंत्रालय में बुधवार शाम 5 बजे बैठक बुलाई है। सभी विभाग के अधिकारियों के साथ नए सीएम की यह पहली कैबिनेट बैठक होगी। बैठक में औपचारिक तौर पर अधिकारियों से मुलाकात की जाएगी।

मध्य प्रदेश के नए CM के महाकालेश्वर मंदिर आगमन पर गर्भगृह और नंदी हॉल को 5 क्विंटल फूलों से सजाया गया। पहली बार किसी मुख्यमंत्री के लिए मान सरोवर से नगाड़ा गेट तक रेड कार्पेट बिछाया गया। देखें वीडियो…

बैठक में शामिल दोनों डिप्टी सीएम

सीएम डॉ. मोहन यादव इस बैठक के साथ ही मध्य प्रदेश के लिए काम शुरू करेंगे, जिसके मद्देनजर यह बैठक बुलाई गई है। इसमें महत्वपूर्ण फैसलों को लेकर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री के साथ बैठक में दोनों डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा भी मौजूद रहेंगे। कैबिनेट की इस बैठक को लेकर अभी कोई आधिकारिक एजेंडा तय नहीं हुआ है।

https://twitter.com/psamachar1/status/1734890231558533192

कुछ समय के लिए राजभवन में रुके मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद एक घंटे से अधिक समय तक यहां राजभवन में बिताया। मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के बाद पीएम मोदी के वाहनों का काफिला सड़क मार्ग से लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित राजभवन पहुंचा। पीएम मोदी लगभग 11 बजकर 50 मिनट पर राजभवन पहुंचे और उन्होंने एक घंटे से अधिक यहां बिताया। इस दौरान राज्यपाल मंगू भाई पटेल और अन्य अतिविशिष्ट व्यक्ति मौजूद थे। पीएम मोदी यहां से रायपुर के लिए रवाना हुए।

ये भी पढ़ें- VIDEO : लोकसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक, सदन की कार्यवाही में दर्शक दीर्घा से घुसे दो शख्स; जूते से स्प्रे निकालकर छिड़का

संबंधित खबरें...

Back to top button