ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भारी पड़ा भरोसा, कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक का विश्वास जीता और लगा दी 2 करोड़ 12 लाख की चपत

भोपाल।  राजधानी के एमपी नगर पुलिस थाने में जब ये केस दर्ज हुआ तो पुलिस वाले भी अचरज में थे, कि किसी पर अटूट भरोसे का अंजाम ऐसा भी हो सकता है। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के संचालक की रिपोर्ट पर उनके परिचित युवक के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। इस मामले में हैरानी की बात  है कि महज एक साल पहले जिस शख्स को उन्होंने काम सीखने के लिए रखा था, उसने ही उन्हें 2 करोड़ 12 लाख की चपत लगाई और रफूचक्कर हो गया। अब इस हाई-प्रोफाइल केस में पुलिस आरोपी की तलाश में अपनी टीमों को यूपी भेजने की तैयारी कर रही है।

साल भर में जीता भरोसा

भोपाल के कस्तूरबा नगर निवासी राजेश शर्मा त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी का संचालन करते हैं। उनका ऑफिस एमपी नगर के जोन -1 में है। कंपनी का कारोबार बड़ा होने के कारण उनका दोस्तों और दूसरी कंपनियों से अक्सर रूपयों का लेन-देन होता है। पिछले साल एक परिचित के कहने पर उन्होंने हर्ष वर्मा नाम के एक युवक को अपने साथ काम पर रखा था। हर्ष मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का है। उसे राजेश के साथ रहकर कारोबार की बारीकियां सीखनी थी, लिहाजा साथ रहने के दौरान राजेश उससे अपने जरूरी काम भी करवाने लगे। अपने व्यवहार से हर्ष ने जल्द ही राजेश का भरोसा जीत लिया। पिछले साल राजेश को कारोबार के लिए धनराशि की जरूरत थी, जिसके लिए उन्होंने अपने एक दोस्त से बात की। दोस्त ने कहा कि एकाउंट नंबर भेज दीजिए, वह रुपये ट्रांसफर कर देंगे।

 

कंपनी के बजाय अपने खाते में कराए रूपए ट्रांसफर

राजेश ने हर्ष को अपने दोस्त का मोबाइल नंबर दिया और बोला कि इस नंबर पर कंपनी की एकाउंट डिटेल भेज दो, ताकि रुपए ट्रांसफर हो सकें। हर्ष ने दिए गए मोबाइल पर कंपनी के एकाउंट नंबर के बजाय अपना एकाउंट नंबर भेज दिया। इसके बाद उसके एकाउंट में 30 नवंबर 2022 को 2 करोड़, 37 लाख, 60 हजार रुपए ट्रांसफर किए गए। रुपए आने की जानकारी मिलने के बाद राजेश ने उसे दो एकाउंट नंबरों पर 20 लाख और 5 लाख रुपए भेजने का बोला। हर्ष ने बताए गए दोनों एकाउंट नंबरों पर रुपए भेज दिए। हर्ष को लगा कि उसके एकाउंट में जमा रुपए जल्द ही दूसरे एकाउंट में ट्रांसफर करवा देंगे, इसके बाद हर्ष मोबाइल बंद कर गायब हो गया। परेशान राजेश ने हर्ष के बारे में खोजबीन  की। आखिरकार जब उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस स्टेशन पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पुलिस को हर्ष के यूपी में होने के सुराग मिले हैं, लिहाजा जल्द ही एमपी पुलिस की टीमें वहां भेजी जाएंगीं।

ये भी पढ़ें – हवाई के जंगलों में आग से मचा हाहाकार! अब तक 36 की मौत, जान बचाने के लिए समुद्र में कूदे लोग; युद्धस्तर पर बचाव कार्य जारी

संबंधित खबरें...

Back to top button