क्रिकेटखेल

Women’s World Cup IND vs NZ : न्यूजीलैंड ने भारत को 62 रन से हराया, बेकार गई हरमनप्रीत की 71 रनों की पारी

महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। मेजबान न्यूजीलैंड ने हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेले गए मैच में भारत को 62 रन से हरा दिया। उपकप्तान हरमनप्रीत कौर का अर्धशतक बेकार गया।

ये भी पढ़ें: Women’s World Cup IND vs PAK : भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराया, वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत


न्यूजीलैंड ने 62 रन से जीता मैच

महिला वनडे विश्व कप के आठवें मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 62 रन से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 50 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 260 रन बनाए। टीम की ओर से एमी सैटर्थवेट ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाए। 261 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 46.4 ओवर में 198 रन पर सिमट गई।

ये भी पढ़ें: ICC टेस्ट रैंकिंग : रविंद्र जडेजा बने दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर; कोहली को भी हुआ फायदा, इन भारतीय खिलाड़ियों का रहा दबदबा

उप-कप्तान की शानदार पारी गई बेकार

मैच में उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों पर 71 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकी। हरमनप्रीत ने भारतीय पारी के 42वें ओवर में हन्ना रोवे के खिलाफ 20 रन भी बनाए थे।

वर्ल्ड कप में कीवी के खिलाफ 10वीं हार

महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ बहुत ही खराब रहा है। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप के कुल 13 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 2 और न्यूजीलैंड ने 10 में जीत दर्ज की है। 1997 के टूर्नामेंट में खेला गया एक मुकाबला टाई रहा था।

खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button