
स्पोर्ट्स डेस्क। महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है। टीम इंडिया का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ है, जो कि रविवार को खेला जाएगा। इस मैच से ठीक पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। भारतीय उप कप्तान व दिग्गज खिलाड़ी स्मृति मंधाना ऊंगली में चोट की वजह से बाहर हो गई हैं।
हालांकि, स्टैंड-इन कोच ऋषिकेश कानिटकर ने पुष्टि की है कि कोई फ्रैक्चर नहीं है, जिसका मतलब है कि मंधाना के 15 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के दूसरे गेम से उपलब्ध होने की संभावना है।
वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल-फाइनल
- पहला सेमीफाइनल –23 फरवरी, 2023
- दूसरा सेमीफाइनल – 24 फरवरी, 2023
- फाइनल मैच – 26 फरवरी, 2023
मंधाना की उंगली में फ्रैक्चर नहीं है
26 वर्षीय सलामी बल्लेबाज मंधाना उंगली में चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगी। वह इस सप्ताह के शुरू में आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो गई थी, जिससे वह बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में भी नहीं खेल पाई थीं। भारत के स्टैंड-इन कोच ऋषिकेश कानिटकर ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बेसब्री से इंतजार है।
हरमनप्रीत कौर खेलने के लिए फिट है, उसने पिछले दो दिनों से नेट्स में बल्लेबाजी की है, वह ठीक है। स्मृति की उंगली अब भी चोटिल है और वह अब तक उबर रही है, इसलिए उनके खेलने की संभावना नहीं है। यह फ्रैक्चर नहीं है और हमें उम्मीद है कि वह दूसरे गेम से उपलब्ध होगी।
विश्व कप में पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ
वीमेन्स टी-20 विश्व कप में भारत का पहला मैच रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा। इस मुकाबले के फैंस को बेसब्री से इंतजार है। टीम इंडिया दूसरा मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ केपटाउन में खेलेगी। भारत तीसरा मुकाबला इंग्लैंड से है। यह मैच 18 फरवरी को खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम आखिरी ग्रुप मैच 20 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी।
Team India's vice-captain Smriti Mandhana has been ruled out of the team's ICC T20 World Cup opener against Pakistan in Cape Town on Sunday, 12 Feb due to a finger injury: Sources
(File photo) pic.twitter.com/DVEEQFJyFX
— ANI (@ANI) February 11, 2023