अन्यमनोरंजन

Women’s Day : एली अवराम और अवीना शाह का नया गाना कुड़ी मैं मीन रिलीज, एक्ट्रेस ने बतौर सिंगर किया डेब्यू

महिला दिवस के अवसर पर एली अवराम और अवीना शाह का नया गाना कुड़ी मैं मीन रिलीज हुआ है। एली अवराम ने इस गाने से बतौर सिंगर डेब्यू किया। यह गाना अपटेम्पो गीत संगीतकार अवीना शाह और एली अवराम के बीच एक अद्वितीय सहयोग का प्रतीक है क्योंकि दोनों ही म्यूजिक लवर्स को इस विमेंस डे को मनाने का एक और कारण देती हैं।

इस गाने में दिखेगा सेल्फ लव

दो इंडिपेंडेंट महिलाएं जो अपने सपनों को पूरा करने में विश्वास रखती हैं, वे जब एक साथ आती हैं तो धमाका होना निश्चित है। कुड़ी मैं मीन से दर्शक इस बात की उम्मीद कर सकते हैं कि यह गाना सेल्फ लव, सेल्फ वर्थ और फियर्स एटीट्यूड की ओर संकेत करता है। एली अवराम ने ऑथेंटिसिटी, एंपावरमेंट, और नारीत्व की भावना को मूर्त रूप दिया है।

महिलाओं के यश को सेलिब्रेट करता है इसलिए यह गाना

कुड़ी मैं मीन इस गाने की नींव पहले लॉकडाउन के दौरान पड़ी थी, परंतु एली और अवीना इस गाने को रिलीज करने के लिए सही समय का इंतजार कर रहीं थीं। चूंकि यह गाना महिलाओं के यश को सेलिब्रेट करता है इसलिए इस गाने को महिला दिवस के अवसर पर रिलीज करने का फैसला किया गया।

इंपैक्टफुल डांस नंबर के लिए जानी जाती हैं एली

बॉलीवुड में अपने इंपैक्टफुल डांस नंबर के लिए जानी जाने वाली, एली अवराम जो आमिर खान के साथ आइटम सॉन्ग “हर फन्न मौला” पर परफॉम कर चुकी हैं उन्हें भारत के फाइनेस्ट डांस टैलेंट में से एक माना जाता है। दिलचस्प बात तो यह है कि कुड़ी मैं मीन के अपने लिरिक्स एली अवराम ने खुद लिखे हैं इतना ही नहीं इस गाने में अपने मूव्ज को भी उन्होंने ही कोरियोग्राफ किया है और गाने के लिए खुद को स्टाइल भी किया है जो इस बात की ओर इशारा करती है कि एली मल्टी टैलेंटेड और मल्टी टास्किंग वूमेन हैं।

गाने को लेकर एली अवराम ने क्या कहा?

एली अवराम कहती हैं, “यह कुछ ऐसा है जो मैं वास्तव में बहुत लंबे समय से करना चाहती थी और अविना ने मुझे अपने इस पक्ष को व्यक्त करने के लिए प्रेरित किया। बतौर क्रिएटिव आर्टिस्ट मुझे डांसिंग, सिंगिंग, परफॉर्मिंग, और गाना बनाने की प्रक्रिया को गहराई से जानने में बहुत मजा आता है। कुड़ी मैं मीन यह गाना एक दमदार महिला जो खुद की रानी है इस बारे में हैं। हमें बेहद खुशी है कि हमने इस गाने को वूमेंस डे पर रिलीज किया हैं।”

ये भी पढ़ें- Women’s Day : इन बॉलिवुड सॉन्ग्स के साथ मनाएं नारीत्व का जश्न, आपकी प्लेलिस्ट के लिए हैं जरूरी

संबंधित खबरें...

Back to top button