अन्यक्रिकेटखेलताजा खबर

महिला एसीटी : जापान को 2-0 से हराकर फाइनल में पहुंचा भारत, अब चीन से होगी भिड़ंत

राजगीर। पहले तीन क्वार्टर में दर्जन भर से अधिक पेनल्टी कॉर्नर गंवाने के बाद भारत ने आखिरी क्वार्टर में दो गोल करके जापान को 2-0 से हराकर मंगलवार को महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना चीन से होगा। पहले तीन क्वार्टर गोल रहित रहने के बाद 48वें मिनट में नवनीत कौर ने पेनल्टी स्ट्रोक पर भारत का खाता खोला, जबकि 56वें मिनट में लालरेम्सियामी ने सुनेलिटा टोप्पो के बेहतरीन पास पर दूसरा गोल किया।

भारत को पूरे मैच में 16 पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन एक पर भी गोल नहीं हो सका और रविवार को चीन के खिलाफ फाइनल से पहले कोच हरेंद्र सिंह के लिए यह चिंता का सबब होगा। चौथे क्वार्टर के दूसरे मिनट में दीपिका को जापानी डिफेंडर द्वारा बाधा पहुंचाए जाने पर भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिला, जिसे नवनीत ने आसानी से गोल में बदला। आखिरी सीटी बजने से पांच मिनट पहले सुनेलिटा से दाहिने फ्लैंक से मिले सटीक पास को लालरेम्सियामी ने गोल में बदला।

मलेशिया को 3-0 से हराकर खिताबी दौर में पहुंचा चीन

एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में मंगलवार को खेले गए सेमीफाइनल में चीन ने मलेशिया को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। बिहार के राजगीर में खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच चीन ने पहला गोल पहले क्वार्टर के 10वें मिनट में देंग किउचैंन ने करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी। दूसरे क्वार्टर में भी चीन ने अपना दबदबा कायम रखते हुए एक के बाद एक दो गोल किए और मलेशिया पर 3-0 की बड़ी बढ़त बना ली। दूसरा गोल चीन की फैन युंक्सिया ने 17वें मिनट में किया, जबकि 23वें मिनट में तन जिनजहांग ने तीसरा गोल किया।

संबंधित खबरें...

Back to top button