
भोपाल – बुधवार अयोध्या नगर इलाके में स्थित शराब दुकान बंद कराने को लेकर सौ से अधिक महिलाएं दुकान के बाहर धरने पर बैठ गईं। ये महिलाओं अपने साथ मजीरे लेकर आई और उन्हें बजाते हुए शराब दुकान हटाने के लिए जमकर नारेबाजी की। घटना की जानकारी लगते ही अयोध्या नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। महिलाओं का आरोप है कि शराब दुकान के कारण इस इलाके में अपराध बड़ रहे हैं और कई परिवार टूट गए हैं।
इन कालोनियों के रहवासी परेशान
इस शराब दुकान के कारण अयोध्या थाना क्षेत्र अंतर्गत गीत गणेश विला, सागर स्टेटस, शारदा नगर, अर्चना परिसर, इंडस मुस्कान, साईं शिवम समेत आस-पास की आधा दर्जन अन्य कॉलोनियां पर प्रतिकूल असर हो रहा है। प्रदर्शन कर रहीं अनीता कपिल और संध्या शर्मा के मुताबिक इन कालोनियों का माहौल इसी वजह से बिगड़ रहा है और वे शराब दुकान बंद कराने की लड़ाई लड़ रही हैं। धरना प्रदर्शन के दौरान दौरान शराब दुकान खुली थी और उसके बाहर महिलाएं विरोध जता रही थीं। इस दौरान कोई अप्रिय घटना न हो इसे देखते हुए तत्काल पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था।
तीन घंटे बाद मानीं महिलाएं
शाम तकरीबन साढ़े 6 बजे ये धरना प्रदर्शन शुरू हुआ। इसके बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान महिलाओं ने साफ कहा कि शराब दुकान इस जगह से हटाए बगैर वे अपना प्रदर्शन खत्म नहीं करेंगीं। काफी देर तक पुलिस की समझाइश के बाद आखिरकार रात लगभग साढ़े 9 बजे महिलाओं का विरोध प्रदर्शन खत्म हुआ और पुलिस ने भी राहत की सांस ली। अयोध्या नगर के थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी के मुताबिक महिलाओं की मांग को संबंधित विभाग के आला अफसरों तक पहुंचाने का आश्वासन देने के बाद महिलाएं अपने घरों को लौट गईं।
#भोपाल_ब्रेकिंग राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर क्षेत्र में शराब की दुकान बंद कराने को लेकर किया जा रहा प्रदर्शन। बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची #शराब दुकान के बाहर। मौके पर अयोध्या नगर #पुलिस मौजूद।@MPPoliceDeptt @umasribharti #PeoplesUpdate #MPNews #LiquorShop @CMMadhyaPradesh… pic.twitter.com/x6lcdxBcJV
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 19, 2023