
हेमंत नागले, इंदौर। इन दिनों बड़ी संख्या में महिलाओं को फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ भाजपा द्वारा दिखाई जा रही है। हर दिन अलग-अलग तरह के प्रदर्शन के साथ भाजपा के लोग और महिलाएं फिल्म देखने सिनेमाघरों में पहुंच रही हैं।
बड़ी संख्या में फिल्म देखने पहुंची महिलाएं
शुक्रवार को विजयनगर क्षेत्र में मल्हार मेगा मॉल स्थित थियेटर में भाजपा के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे व युवा मोर्चा के नगर महामंत्री धीरज ठाकुर द्वारा बड़ी संख्या में महिलाओं को ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म दिखाई गई। इस दौरान भगवा दुपट्टा और हाथों में तलवार लिए माता का प्रतीक नारी शक्ति ने जय श्रीराम के जमकर उदघोष लगाए। वहीं बड़ी संख्या में महिलाएं भगवा साफा बांधकर लव जिहाद के मुद्दे पर बनी फिल्म देखने हाथों में लाठी, तलवार व अन्य शस्त्र लेकर पहुंची।
#इंदौर : हाथों में तलवार, भगवा दुपट्टा व साफा बांधकर फिल्म #TheKeralaStory देखने पहुंचीं महिलाएं। थिएटर के बाहर लगाए #जय_श्रीराम के जयकारे, देखें #VIDEO #TheKeralaStory #Movie #MPNews #PeoplesUpdate@BJP4MP #Indore pic.twitter.com/A46f6amuPH
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 12, 2023
देश में लव जिहाद जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा : भाजपा
इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि लव जिहाद जैसी घटनाओं को किस तरह अंजाम दिया जा रहा है। कैसे देश की बेटियों को कुछ वर्ग विशेष के लोग अपने जाल में फंसा रहे हैं। यह सब फिल्म में दिखाया गया है। वहीं कई युवतियों ने भी फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। आपको बताना चाहेंगे की लव जिहाद और आतंकवाद के मुद्दे पर बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को भाजपा का समर्थन मिल रहा है। जहां भाजपाइयों द्वारा यह फिल्म लोगों को नि:शुल्क दिखाई जा रही है।