क्रिकेटखेलताजा खबर

Asia Cup 2024 IND vs BAN : भारत की महिला टीम ने बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में 10 विकेट से रौंदकर की फाइनल में एंट्री, पाकिस्तान से हो सकती है टक्कर

रिकॉर्ड नौवीं बार फाइनल में पहुंची है टीम इंडिया

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत की महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंदकर महिला एशिया कप के फाइनल में एंट्री कर ली है। फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से हो सकता है। पहले सेमीफाइनल में जीत के बाद भारत को फाइनल मुकाबला आज होने वाले पाकिस्तान और मेजबान श्रीलंका के विजेता से खेलना होगा।

इससे पहले भारत टीम इंडिया ने बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में 10 विकेट की करारी शिकस्त दी। विरोधी टीम की ओर से टीम इंडिया के सामने जीत के लिए केवल 81 रनों का टारगेट रखा गया, जिसे भारतीय टीम ने बगैर विकेट खोए 11वें ओवर में ही हासिल कर लिया। ओपनर स्मृति मंधाना ने लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 55 रनों की पारी खेली, जबकि शेफाली वर्मा 26 रन बनाकर नाबाद लौटीं।

फेल हुआ बांग्लादेश का बैटिंग ऑर्डर

शुक्रवार को श्रीलंका के दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर केवल 80 रन बनाए। भारत की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए रेणुका सिंह और राधा यादव ने विरोधी टीम के 3-3 विकेट चटकाए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय लड़कियों ने महज 66 गेंदों पर ही जीत के लिए जरूरी टारगेट पूरा कर लिया।

पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही टीम इंडिया

इस टूर्नामेंट में भारत एकमात्र टीम रही जिसने एक भी मुकाबला नहीं हारा। टीम इंडिया ने अजेय रहते हुए फाइनल का टिकट कटाया। सेमीफाइनल मैच में स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने बांग्लादेश के बॉलिंग अटैक की जमकर पिटाई की। इस मैच में मंधाना ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 39 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्का लगाया, जबकि दूसरे छोर पर एंकर का रोल अदा कर रहीं  शेफाली वर्मा ने 28 गेंदों पर 2 चौके की मदद से 26 रन बनाए।

खेल से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button