
मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में महिला का शव मिलने की खबर सामने आई है। भेड़ाघाट इलाके में झाड़ियों में शव मिला है। शुरुआती जांच में सामने आया कि हत्या कर शव को फेंका गया है। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
कहां मिला शव ?
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को हाईवे किनारे बसहा गांव में महिला का शव पड़ा मिला था। बता दें कि शव में कीड़े लग गए थे और ये तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें – Video : जबलपुर के शहपुरा में फुल्की के चटखारे लेते नजर आए आशुतोष राणा व विधायक संजय पाठक
पहनावे से अच्छे घर की लग रही थी महिला
महिला की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। बता दें कि महिला ने काली साड़ी और काला ब्लाउज पहना हुआ है। ब्लाउज में कढ़ाई और स्टोन का वर्क हो रहा है। पहनावे से महिला किसी अच्छे घर की लग रही थी।
ये भी पढ़ें – जबलपुर विमान हादसे में पायलट की गलती सामने आई, एयरपोर्ट अथॉरिटी को क्लीन चिट
पुलिस कर रही मामले की जांच
भेड़ाघाट पुलिस ने अनुसार, महिला की हालत देख प्रथम दृष्टया हत्या कर शव को फेंके की बात सामने आ रही है। अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच शुरू कर दी है।