ग्वालियरमध्य प्रदेश

महिला को पेड़ से बांधकर पीटा, खुद को मंत्री के आदमी बताकर गन पॉइंट पर धमकाया

मामला डबरा थाना क्षेत्र के चेतूपाड़ा गांव का, एसपी ने जांच के आदेश दिए

ग्वालियर। डबरा इलाके में एक महिला को पेड़ से बांधकर पीटा गया। आरोपी गन पॉइंट पर लेकर धमका रहे हैं और खुद को मंत्री के आदमी बता रहे हैं। एक बदमाश घटनाक्रम का पूरा वीडियो भी शूट कर रहा है। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महिला मंगलवार को एसपी ऑफिस पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।

जानकारी के मुताबिक, डबरा थाना क्षेत्र के चेतूपाड़ा गांव की रहने वाली ममता आदिवासी ने एसपी को बतायाकि वह गांव के ही मुरारी प्रजापति के ईंट-भट्‌टे पर मजदूरी करती है। कुछ दिन पहले परिचित हरिकिशन बाथम, हरिओम बाथम, कल्लू बाथम निवासी हरिपुरा को ईंट-भट्‌टे के मालिक मुरारी से मिलवाया था। हरिकिशन ने मुरारी से मजदूर लाने का ठेका ले लिया था। बदले में जुलाई में 4.5 लाख रुपए एडवांस भी ले लिए। पैसे लेने के बावजूद हरिकिशन ने मजदूर नहीं भेजे। ऐसे में मुरारी ने रुपए वापस दिलाने के लिए ममता पर दबाव बनाया। इस पर उसने हरिकिशन से रुपए वापस करने को कहा तो उसने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

प्यार करने वाले को तालिबानी सजा: लड़की के बाप और भाई ने ‘हथौड़े’ से तोड़ दिए लड़के के घुटने

महिला को पेड़ से बांधा और पीटा, वीडियो भी बनाया

ममता का कहना था कि वह 7 सितंबर को मुरारी के कहने पर रात में हरिकिशन से रुपए मांगने जा रही थी। रास्ते में बंदूक लिए कुछ बदमाश मिले। उन्होंने उसे जंगल में घेर लिया और एक पेड़ से बांध दिया। इसके बाद उसके साथ मारपीट की गई और कपड़े भी फाड़ दिए। आरोपी बार-बार मुरारी के बारे में पूछते रहे। वीडियो में महिला कह रही है कि मार दो गोली, फांसी पर लटका दो। पैसे तो वह निकालकर रहेगी।

मुंबई: दुष्कर्म पीड़िता ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, प्राइवेट पार्ट पर लोहे की रॉड से किया गया था हमला; आरोपी गिरफ्तार

महिला को धमकाते रहे बदमाश

आरोपियों ने महिला के साथ बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसमें दो बदमाश बंदूक तानकर महिला को धमकाते नजर आ रहे हैं। आरोपी खुद को मंत्री का आदमी बता रहे हैं। कह रहे हैं पुलिस उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी, वो हमारी जेब में है।

महिला के साथ घटना का वीडियो सामने आया है। उसने शिकायत भी की है। मामले की जांच और कार्रवाई के लिए तत्काल थाना प्रभारी को निर्देशित किया है।– जयराज कुबेर, एएसपी, देहात

संबंधित खबरें...

Back to top button