
रीवा। बॉलीवुड फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ से प्रेरित होकर त्योंथर के के चाकघाट थाना क्षेत्र के आमव गांव की एक महिला ससुराल छोड़कर मायके चली गई। दो माह बाद भी जब वह नहीं लौटी तो पति उसे लेने पहुंचा। लेकिन पत्नी ने यह कहते हुए ससुराल जाने से मना कर दिया कि जब तक घर में टॉयलेट नहीं बन जाता, वह मायके में रहेगी। पति ने पुलिस के साथ अन्य विभागों से टॉयलेट बनाकर देने की गुहार लगाई है।
दरअसल, अमाव के प्रदीप मिश्रा की शादी रोशनी से चार साल पूर्व हुई थी। शादी के बाद रोशनी ससुराल आई तो वहां शौचालय नहीं था। कुछ दिन तो उसने एडजस्ट किया, लेकिन फिर मायके जाने के बाद महिला ने ससुराल आने से इंकार कर दिया है और पति के सामने शौचालय बनवाने की शर्त रख दी।
झेल रही हूं शर्मिंदगी : रोशनी
प्रदीप की पत्नी रोशनी ने कहा कि टॉयलेट न होने से 4 साल से मैं शर्मिंदगी झेल रही हूं। कभी दिन में शौच के लिए बाहर जाना हो तो अंधेरा होने का इंतजार करना पड़ता है। एक दिन मोबाइल में ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ मूवी देखी। तब फैसला किया कि अब ससुराल में तभी रहुंगी जब घर में टॉयलेट बन जाएगा। वहीं प्रदीप का कहना है कि वह इंदौर में 10 हजार की नौकरी करता हूं। टॉयलेट बनवाना आसान नहीं है। पत्नी टॉयलेट न होने पर विवाद करती थी और कहती थी कि वो घर छोड़कर चली जाएगी।
युवक चाकघाट थाने आया था जिसने आवेदन देकर शौचालय की समस्या घर में बताई है। युवक के आवेदन को लेकर संबंधित विभाग को भेजकर उसकी समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। -उदित मिश्रा, एसडीओपी, त्योंथर
जांच कराई जाएगी कि युवक को शौचालय का लाभ क्यों नहीं मिला है। किन कारणों से वह योजना से वंचित है। पीड़ित की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। -राहुल पांडेय, सीईओ, जनपद पंचायत
युवक के घर में शौचालय नहीं बना है,लेकिन शौचालय निर्माण प्रक्रिया में है। जल्द योजना का लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा। -विनय तिवारी, सचिव, अमाव