जबलपुरमध्य प्रदेश

ट्रेन के डिब्बे में गूंजी किलकारियां, गर्भवती महिला ने स्वस्थ्य बच्चे को दिया जन्म

मुकेश झा, जबलपुर। पटना सुपरफास्ट ट्रेन में एक गर्भवती महिला यात्रा कर रही थी। जिसे अचानक प्रसव पीड़ा हुई। ये देखकर गर्भवती महिला के पति ने तत्काल रेलवे विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया। इटारसी जबलपुर के बीच में एक स्टेशन में रोककर डॉक्टरों की टीम ने महिला की डिलेवरी करवाई। इस दौरान महिला ने एक स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया।

पिपरिया रेलवे स्टेशन पर रुकी गाड़ी

पटना सुपरफास्ट चूंकि ये गाड़ी लम्बी दूरी की हैं और सुपरफास्ट है। इसलिए इसके स्टापेज बहुत कम है। यहीं वजह है कि जिस समय गर्भवती महिला को लेबर पेन हुआ उस समय ट्रेन इटारसी-जबलपुर के बीच चल रही थी और वहां पर कोई स्टापेज नहीं था। इसलिए इस ट्रेन को अचानक पिपरिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पास रोका गया।

ट्रेन रुकने से यात्री अचंभित हुए

ट्रेन अपनी स्पीड से चल रही थी। इसी बीच डॉक्टरों की टीम को ट्रेन में बैठाना था, इसलिए ट्रेन को अचानक पिपारिया स्टेशन पर रोका गया। जैसे ही ट्रेन के पहिए रुके वैसे ही ट्रेन के स्टॉफ यात्री आश्चर्यचकित हो गए। इससे पहले की कोई समझ पाता ट्रेन के डिब्बे से बच्चे कि किलकारियां सुनाई देने लगी।

इस कोच में गर्भवती महिला कर रही थी यात्रा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रेन नम्बर-22971 पटना सुपरफास्ट ट्रेन की बोगी नम्बर-एस-7 की बर्थ नम्बर 52 में सीमा कुमारी अपने पति जितेन्द्र कुमार ठाकुर (26) के साथ यात्रा कर रही थी। रास्ते में उसे प्रसव पीड़ा हुई।

रेलवे की डॉक्टर टीम पहुंची इलाज करने

डॉक्टरों की पूरी टीम, ट्रेन के स्लीपर कोच नम्बर-एस-7 में जैसे ही पहुंची, वैसे ही उन्होंने देखा कि एक गर्भवती महिला दर्द से तड़प रही है। रेलवे के डॉक्टरों ने तत्काल महिला का उपचार करना शुरू कर दिया। साथ ही ट्रेन में सुरक्षित डिलेवरी करवाई। महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।

ये भी पढ़ें: कुलपति और प्रशासन का फूंका पुतला, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में छात्र संघ प्रदर्शन; देखें VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button