जबलपुरमध्य प्रदेश

कुलपति और प्रशासन का फूंका पुतला, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में छात्र संघ प्रदर्शन; देखें VIDEO

मुकेश झा, जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में बुधवार की सुबह 11 बजे के करीब परिसर में छात्र संघ द्वारा कुलपति और प्रशासन का पुतला जलाया गया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में हल्की फुल्की नोंकझोंक भी हुई। इस पूरे घटनाक्रम के बाद छात्रों ने विश्वविद्यालय में जमकर नारेबाजी की एवं चेतावनी दी अगर हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो आने वाले दिनों में विश्वविद्यालय में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

इस वजह से विश्वविद्यालय में फूंका पुतला

रानीदुर्गावती विश्वविद्यालय की कैंटीन में 15 फरवरी को असामाजिक तत्वों द्वारा बमबाजी हुई थी। इसके बाद से आज तक उन लोगों पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई और न ही उनकी गिरफ्तारी। इसी बात को लेकर गत दिवस एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया और आज छात्र संघ द्वारा किया गया।

आई कार्ड मुहैया कराया जाए

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय छात्र संघ के अभिनव तिवारी ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रबंधन को अब आई कार्ड जारी करना चाहिए। ताकि असामाजिक तत्व विश्वविद्यालय में प्रवेश न सकें। हांलाकि, पूर्व में कुलपति ने कहा था कि जल्द ही यहां पर अब आई कार्ड जारी किए जाएंगे।

आने वाले दिनों में उग्र प्रदर्शन होगा

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर इसी तरह से असामाजिक तत्वों को संरक्षण दिया जाएगा तो आने वाले दिनों में विश्वविद्यालय में उग्र रूप से प्रदर्शन किया जाएगा। इसीलिए विश्वविद्यालय प्रशासन चेताया जा रहा हैं कि वे शीघ्र ही दोषियों पर कार्रवाई करें।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button