
बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर में डीजे पर डांस करते-करते एक महिला की जनरेटर में फंसने से मौत हो गई। महिलाएं भगवान श्रीकृष्ण को नौका विहार कराने के लिए तालाब ले जा रही थी। उसी दौरान डांस करते समय महिला की चुनरी जनरेटर के पंखे में फंस गई। जिसके बाद महिला के बाल भी पंखें में फंस जाने की वजह से सिर फट गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बाड़मेर के सिवाना के कुंडल गांव में हुआ। इसका वीडियो भी सामने आया है।
कैसे हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक, हादसा बाड़मेर के सिवाना के कुंडल गांव में मंगलवार शाम करीब 4 बजे हुआ। यहां कुंडल निवासी माफी देवी (36) गांव की अन्य महिलाओं के साथ तालाब पर कृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान को नौका विहार करवाने गई थी। सभी लोग वहां डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे। इसी दौरान डांस करते-करते माफी देवी पास में चल रहे जनरेटर के पास पहुंच गई और उनकी चुनरी जनरेटर में फंस गई।
जनरेटर ने माफी देवी को अपनी तरफ खींच लिया और सिर फट गया। बाल के साथ चमड़ी अलग हो गई और मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद पुरुषों ने माफी देवी को बचाने की कोशिश की। वह उन्हें निकालकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर्स ने माफी देवी को मृत घोषित कर दिया।
खेती करता था परिवार
सिवाना थानाधिकारी राजेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि, माफी देवी के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। मृतक महिला के तीन लड़के और एक लड़की है। पूरा परिवार खेती पर निर्भर था।