
इंदौर। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें महिला महज मोबाइल चार्जर के लिए अपनी जिंदगी को दांव पर लगाते दिखाई दी है। महिला जोधपुर ट्रेन में बैठी थी और उसे इंदौर शहर से बाहर जाना था, लेकिन वह जल्दबाजी में चलती ट्रेन से प्लेटफार्म पर उतर गई। ट्रेन की स्पीड तेज होने से महिला बोगी और प्लेटफार्म के बीच में जा फंसी। मौके पर मौजूद आरपीएफ के एक जवान ने तत्परता से उसे बचा लिया गया।
जिंदगी से ज्यादा वस्तु को दे रहे अहमियत
घटना को लेकर एसपी निवेदिता गुप्ता ने बताया कि वर्तमान समय में वस्तु के लिए कई व्यक्ति अपनी जान को जोखिम में डाल देते हैं। इस प्रकार की कई घटना इंदौर सहित आसपास के इलाकों के रेलवे स्टेशन पर देखने को मिली है। इस पर जिंदगी से ज्यादा किसी वस्तु को यात्री अहमियत देते हुए दिखाई देते हैं।
#इंदौर_जोधपुर_एक्सप्रेस_ट्रेन में चढ़ते समय युवती का फिसला पैर, मौके पर मौजूद #आरपीएफ के जवान ने बचाई जान, रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना, देखें #VIDEO #CCTVFootage #Train @RPF_INDIA #RPF #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/GVNNFN7Lcq
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 21, 2023
प्लेटफार्म और बोगी के बीच जा फंसी महिला
इंदौर रेलवे स्टेशन पर जोधपुर जाने वाली एक ट्रेन में महिला का चार्जर प्लेटफार्म पर गिर गया था। जिसे उठाने के लिए वह चलती ट्रेन से उतर गई, जिसके बाद प्लेटफार्म पर मौजूद एक जवान की तत्परता से महिला की जान बचाई। महिला का केवल मोबाइल का चार्जर ही नीचे गिरा था, लेकिन महिला ने जल्दबाजी में चलती ट्रेन से नीचे चली गई। वह प्लेटफार्म और बोगी के बीच जा फंसी, लेकिन जवान ने तुरंत महिला को बाहर खींचा और उसकी जान को बचाया।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- इंदौर : नवजात को ट्रेन में छोड़ गई निर्दयी मां, डॉक्टर बोले- 6 घंटे पहले ही पैदा हुआ है मासूम; जांच में जुटी पुलिस