इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, बच्ची गंभीर रूप से घायल; खेत पर बकरी चराने के दौरान हुआ हादसा

उज्जैन। शहर में आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश हुई। वहीं खेत पर बकरी चराने गई महिला एवं बालिका पर बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। जबकि, चपेट में आने से एक बच्ची भी घायल हो गई, जिसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुई महिला की मौत ?

नानाखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम नवाखेड़ा निवासी कमला बाई (40) और कविता सोलंकी (13) शुक्रवार सुबह घर से बकरी चराने के लिए इंदौर रोड स्थित निनोरा और शिप्रा नदी के किनारे स्थित जंगल में निकली थी। दोपहर हुई तेज बारिश के दौरान बिजली गिरने से दोनों घायल हो गई। जिन्हें उज्जैन के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने कमलाबाई को मृत घोषित कर दिया और कविता का आईसीयू में इलाज चल रहा है।

बकरी चराने के लिए गए थे 4-5 लोग

कमलाबाई का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल उज्जैन में रखवाया गया। वहीं नानाखेड़ा थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया। इधर, बालिका के पिता बंटी सोलंकी ने बताया कि सुबह बकरी चराने के लिए 4 से 5 लोग निकले थे। तभी बारिश हो गई। ये लोग बकरी पलटाने के लिए गई थी तभी उनके ऊपर बिजली गिर गई।

(इनपुट – संदीप पांडला)

ये भी पढ़ें: उज्जैन : दमदमा में गोली चलने से फैली सनसनी, खाली कारतूस जब्त; पुलिस ने बनाया पत्थरबाजी का केस

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button