
ग्वालियर। खाली प्लॉट पर शनिवार को एक महिला की अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पहचान छिपाने के लिए महिला के चेहरे को जलाया गया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को शव के पास से शराब की खाली बोतलें भी मिली हैं।
वहीं महिला के शरीर पर कोई कपड़े नहीं है, लेकिन घटनास्थल पर महिला के कपड़े (साड़ी-स्वेटर ) पड़े हैं। जिससे आशंका जताई जा रही है कि आरोपियों ने महिला की हत्या कर उसके शव को डालकर यहां पर ठिकाने लगाया है। वहीं पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी गई है। ये घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में नवीन जिला न्यायालय के पीछे की है।
दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
जानकारी के मुताबकि, ग्वालियर कलेक्ट्रेट के पास जिला न्यायालय ने निर्माणाधीन नए भवन के पीछे खाली प्लॉट में एक महिला के शव मिलने की सूचना किसी ने डायल 100 को दी थी। इसके बाद तत्काल यूनिवर्सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची फिर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को घटनास्थल पर बुलाया गया। महिला की उम्र 30 से 32 साल के बीच बताई जा रही है। शुरुआती जांच में दुष्कर्म और हत्या का मामला लग रहा है। क्योंकि महिला के शरीर पर कोई कपड़े नहीं है, लेकिन घटनास्थल पर महिला के कपड़े पड़े हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस द्वारा टीमें बना दी गई है। देखें वीडियो
#ग्वालियर : महिला की #जलाकर हत्या, खाली प्लाट पर मिली अधजली लाश। पहचान छिपाने के लिए चेहरे को जलाया, शव के पास #शराब की खाली बोतलें भी मिलीं। #पुलिस और #फॉरेंसिक_टीम जांच में जुटी, विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में नवीन जिला न्यायालय के पीछे की घटना; देखें #VIDEO #Gwalior #Fire… pic.twitter.com/hktKAIlb3H
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) December 9, 2023
जांच में जुटी पुलिस
वहीं पुलिस घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही है। साथ ही महिला की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने ये आशंका भी जताई है कि महिला को जलाने के लिए शराब का इस्तेमाल किया गया है। जिसका खुलासा फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट से होगा।