राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा, मां और 3 वर्षीय बेटे की दर्दनाक मौत; एक बच्चा घायल

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक घर में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक मां और उसका एक नाबालिग बेटा शामिल है। वहीं एक बच्चा घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक घटना में लगभग एक दर्जन मवेशियों की भी मौत हो गई। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कैसे लगी आग

जानकारी के मुताबिक, घटना सुरनकोट अनुमंडल के चांदीमढ़ गांव की। यहां एक घर में रसोई गैस सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका हुआ। जिसकी वजह से लगी में मां और बेटे की मौत हो गई। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम और दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। मृतकों की पहचान हमीदा बेगम (40) और अकीब अहमद (3) के रूप में हुई है।

सांबा में पुलिस को मिला संदिग्ध पैकेट

जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में पुलिस को 24 नवंबर को एक संदिग्ध पैकेट मिला। इस सीलबंद पैकेट को खोलने पर इसमें से नकदी के साथ-साथ हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। पुलिस को आशंका है कि इसे सीमा पार से एक पाकिस्तानी ड्रोन से गिराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- Jammu-Kashmir: सांबा के खेत में मिला संदिग्ध पैकेट, IED… हथियार और नकदी बरामद

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button