ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

23 साल में बहन… 12 की उम्र में भाई की मौत, आखिर क्यों बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले; क्या जेनेटिक होती है ये बीमारी

विदिशा में एक शादी समारोह में महिला संगीत के दौरान स्टेज पर डांस करते समय एक युवती की मौत हो गई। 23 वर्षीय युवती इंदौर की रहने वाली थी। विदिशा में वो अपनी कजिन सिस्टर की शादी में शामिल होने आई थी। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। परिणीता का एक जुड़वा भाई था, जिसकी 12 साल की उम्र में साइकिल चलाते हुए हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।

युवती बिल्कुल फिट थी

बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब स्टेज पर डांस करते समय अचानक हार्ट अटैक आने से व्यक्ति की मौत हो गई हो। बताया जा रहा है कि युवती बिल्कुल फिट थी। उसे सेहत से जुड़ी कोई ऐसी समस्या भी नहीं थी। न ही उसे किसी तरह की कोई बीमारी थी। ऐसे में युवती की मौत ने हार्ट अटैक को लेकर डर पैदा कर दिया है। युवा अवस्था में हार्ट अटैक आना विशेषज्ञों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

जेनेटिक वजहों से कार्डियक अरेस्ट

हार्ट अटैक तब होता है जब दिल की मांसपेशियां मोटी हो जाती है। जिसे हाइपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी भी कहा जाता है।  जेनेटिक वजहों से भी कार्डियक अरेस्ट हो सकता है, जिसमें युवाओं में अचानक हार्ट अटैक से मृत्यु सबसे आम कारण है। कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के कारण दिल की मांसपेशियां बहुत मोटी हो जाती है। मोटा होने के कारण दिल ठीक से ब्लड पंप नहीं कर पाता है।

मेंटल इलनेस का सीधा असर हार्ट पर

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो अधिकतर लोग फिजिकल फिटनेस पर ध्यान देते हैं, जिम जाते हैं, एथलीट या फिर स्पोर्ट्स में काफी एक्टिव रहते हैं, खुद को फिट रखते हैं, लेकिन उनकी मेंटल हेल्थ लगातार खराब होती चली जाती है। लंबे समय तक ऐसा होने से वह मेंटल इलनेस का शिकार हो जाते हैं और इसका सीधा असर हार्ट पर पड़ता है। ज्यादा टेंशन, एंजायटी, डिप्रेशन और अन्य मानसिक दिक्कतें हार्ट अटैक का खतरा बढ़ा देती हैं। मेंटल हेल्थ आपके हार्ट से सीधे तौर पर जुड़ी हुई होती है। दिमागी परेशानियां हार्ट अटैक का कारण बनती है।

ये है हार्ट अटैक के लक्षण

1. पेट में मरोड़ होना

  1. पेट के ऊपरी हिस्से में ब्लोटिंग, भारीपन महसूस होना
  2. इसे गैसया एसिडिटी समझ कर दरकिनार न करें
  3. छाती में दबाव महसूस होना
  4. गले में कुछ फँसा हुआ लगे
  5. शरीर के काम करने की क्षमता में अचानक बदलाव, जैसे रोज़ आप तीन मंज़िल चढ़ पाते थे और अचानक चढ़ नहीं पा रहे हैं और थकान हो रही है
  6. कई दर्द रेफ़र्ड होते हैं जैसे दर्द दिल से पीठ की ओर जाए, कई बार दाँत या गर्दन का दर्द समझकर दरकिनार कर देते हैं, हालाँकि ये नहीं करना चाहिए।
  7. परिवार में अगर किसी की 30-40 साल से कम उम्र में या अचानक मौत हुई हो तो आपको कार्डियक अरेस्ट होने का ख़तरा बढ़ जाता है।देखें वीडियो…

ये भी पढ़ें – एमपी बीजेपी के बाद अब कांग्रेस बदलेगी अपने जिला अध्यक्ष, जानें किन्हें हटाया जाएगा, जीतू पटवारी ने फाइनल की लिस्ट, दिल्ली से हरी झंडी का इंतजार 

संबंधित खबरें...

Back to top button