
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र (MP Vidhansabha Winter Session) 16 दिसंबर से शुरू होगा। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेगा। इस बार का सत्र सिर्फ 5 दिनों तक ही रहेगा।
तीन नए विधायक लेंगे शपथ
दरअसल, 16 दिसंबर से शुरू होने वाले सत्र के दौरान तीन नए विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। इनमें छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था, जिसमें बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़े कमलेश प्रताप शाह विधायक चुने गए थे, जो इस सत्र में विधायक पद की शपथ लेंगे। इसके अलावा मध्य प्रदेश की दो और विधानसभा सीटें विजयपुर और बुधनी में उपचुनाव हो रहा है, जिनके नतीजें 23 नवंबर को आने वाले हैं, ऐसे में इन दोनों सीटों से जो प्रत्याशी विधायक चुने जाएंगे, उनकी शपथ भी इसी सत्र में हो जाएगी। इस तरह शीतकालीन सत्र में तीन नए विधायक शपथ लेंगे।
अनुपूरक बजट ला सकती है मोहन सरकार
इसके अलावा मोहन सरकार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट ला सकती है, क्योंकि हाल ही में वित्त विभाग ने सभी विभागों से प्रस्ताव मांगे थे, जिसका परीक्षण भी वित्त विभाग ने शुरू कर दिया है। ऐसे में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा इसी सत्र में अनुपूरक बजट पेश कर सकते हैं। वहीं मोहन सरकार तीन से चार विधेयकों भी इसी सत्र के दौरान पास करवा सकती है। फिलहाल इन्हीं सब मुद्दों पर यह शीतकालीन सत्र रहेगा।