
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है। नेता प्रतिपक्ष ने अपने बयान में कहा कि राज्यपाल से झूठी तारीफ कराई और सरकार ने असफलता का सफलता पूर्वक व्याख्यान कराया। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया। सीएम ने कहा- कांग्रेस झूठ बोलने, परोसने की दुकान है। राज्यपाल संवैधानिक पद है। ये लोकतंत्र की गरिमा गिराने वाली बात है।
राज्यपाल संवैधानिक पद है, इसकी मर्यादा रखिए : सीएम
राज्यपाल के अभिभाषण पर कांग्रेस की टिप्पणी को सीएम शिवराज ने लोकतंत्र की गरिमा गिराने वाली बात बताया है। सीएम ने कहा कांग्रेस झूठ बोलने, परोसने की दुकान है। मेरे बारे में झूठ बोले, आरोप लगाते हैं, लेकिन कल कमलनाथ ने राज्यपाल के अभिभाषण पर अशोभनीय टिप्पणी की है। झूठ बोलने का आरोप लगाया है। राज्यपाल संवैधानिक पद है। पद की तो मर्यादा रखिए, ये लोकतंत्र की गरिमा गिराने वाली बात है।
#भोपाल : @GovernorMP के अभिभाषण पर #कांग्रेस की टिप्पणी को सीएम @ChouhanShivraj ने बताया लोकतंत्र की गरिमा गिराने वाली बात। कांग्रेस झूठ बोलने, परोसने की दुकान है। राज्यपाल संवैधानिक पद है, लेकिन कल @OfficeOfKNath ने राज्यपाल के अभिभाषण पर अशोभनीय टिप्पणी की है।#MPBudget2023 pic.twitter.com/5CM9uAqPJ2
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 28, 2023
राज्यपाल से झूठी वाहवाही कराई : नेता प्रतिपक्ष
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने अपने बयान कहा- विधानसभा में राज्यपाल ने सरकार की असफल योजनाओं का सफलतापूर्वक व्याख्यान किया है। शिवराज सरकार ने राज्यपाल से झूठी वाहवाही कराई है। मैं इसकी निंदा करता हूं। हम राज्यपाल के बजट अभिभाषण के खिलाफ कटौती प्रस्ताव ला रहे हैं। हमारे विधायकों ने कटौती प्रस्ताव तैयार किए हैं। सरकार ने राज्यपाल झूठी तारीफ कराई है। असफलता का सफलता पूर्वक व्याख्यान किया गया। प्रदेश को बीजेपी ने कर्ज में डाल दिया है।
ये बजट को एक दिखावा है : कमलनाथ
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के कटौती प्रस्ताव लाने वाले बयान पर पीसीसी चीफ एवं पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा- बजट आने दो… सही बात यह पिछले साल का बजट आप देखिए कितना वितरण हुआ। कमलनाथ ने इस बजट को एक दिखावा बताया। साथ ही कहा कि विकास यात्रा तो एक नाटक बन गया, गांव में मनोरंजन का विषय बन गया है। शिवराज को यह बात समझ क्यों नहीं आ रही है। डिजिटल बजट को लेकर कहा कि ई-बजट और परंपरागत बजट दोनों होना चाहिए।
#भोपाल : सीएम #शिवराज ने #कमलनाथ से पूछा- आपने वचन दिया था कि संभाग स्तर पर कन्याओं के लिए आवासीय खेल स्कूल खोले जाएंगे। सवा साल की सरकार में एक भी स्कूल खोला क्या ?@ChouhanShivraj @BJP4MP @OfficeOfKNath @INCMP #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/UGZLsPR3tX
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 28, 2023
सीएम ने पूछा- एक भी स्कूल खोला क्या ?
मध्य प्रदेश में जवाब-सवाल की सियासत जारी है। मंगलवार को सीएम शिवराज ने पूर्व सीएम कमलनाथ से फिर सवाल पूछा। सीएम ने कहा – आपने कहा था वचन दिया था कि संभाग स्तर पर कन्याओं के लिए आवासीय खेल स्कूल खोले जाएंगे सवा साल की सरकार में एक भी स्कूल खोला क्या ? इसका जो जवाब ?
कमलनाथ बोले- उल्टा चोर कोतवाल को डांटे
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर सवाल पर से हमला बोला। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- शिवराज जी, कम से कम आप के श्रीमुख से लोकतंत्र और संविधान की बातें अच्छी नहीं लगती। सत्ता के लालच में लोकतंत्र का गला घोटने के आप अनुपम उदाहरण हैं। आपकी बातें सुनकर मुझे ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’ वाली कहावत याद आ जाती है। आप अपने अंतर्मन में झांकने के बजाय दूसरों से सवाल करते हैं।
शिवराज जी, कम से कम आप के श्री मुख से लोकतंत्र और संविधान की बातें अच्छी नहीं लगती। सत्ता के लालच में लोकतंत्र का गला घोटने के आप अनुपम उदाहरण हैं। आपकी बातें सुनकर मुझे 'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे' वाली कहावत याद आ जाती है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 28, 2023
कमलनाथ ने कहा- मध्य प्रदेश की जनता आपसे पूछती है कि आपने मुख्यमंत्री कन्या विवाह और निकाह योजना के लाभार्थी नवविवाहित दंपतियों को, जिनके पास पक्का मकान नहीं है, उन्हें रियायती दरों पर पक्का मकान देने की घोषणा की थी। क्या यह योजना भी आपकी झूठ मशीन की भेंट चढ़ गई?