
मुंबई। हाल में हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। बाबा सिद्दीकी सलमान के करीबी दोस्त थे। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने धमकी दी थी कि जो भी सलमान खान का करीबी है, उसे इसकी कीमत चुकानी होगी। इसके अलावा, पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के घर पर भी हमला हुआ। हमले से कुछ दिन पहले ही सलमान एपी ढिल्लों के एक म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे।
ऐसे में, सलमान खान के जान के खतरे को देखते हुए क्या यह हो सकता है कि 1998 में काले हिरण के शिकार के आरोपों को लेकर वो बिश्नोई समाज से माफी मांगे। हालांकि, अगर वो ऐसा करते हैं तो एक तरह यह उनका ब्लैक बक का शिकार करने का कबूलनामा भी होगा। अभी यह सलमान खान के लिए बहुत पशोपेस की स्थिति है।
बिश्नोई समुदाय से माफी मांगें सलमान : BJP सांसद
1998 में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान काले हिरण के शिकार के आरोप के बाद से सलमान खान बिश्नोई समुदाय के निशाने पर रहे हैं। बिश्नोई समाज काले हिरण को पवित्र मानता है और उसी समय से उनके भीतर सलमान को लेकर आक्रोश पनप रहा है। इसी संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने सलमान से माफी की मांग की है।
हरनाथ यादव ने लिखा- “प्रिय सलमान खान काला हिरण, जिसे बिश्नोई समाज देवता मानता है उसकी पूजा करता है, उसका आपने शिकार किया और उसे पका कर खा लिया, जिसके कारण बिश्नोई समाज की भावनाएं आहत हुई और आपके प्रति बिश्नोई समाज में लंबे समय से आक्रोश है। मेरा आपको सद्परामर्श है कि आपको बिश्नोई समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए बड़ी गलती के लिए बिश्नोई समाज से माफी मांगना चाहिए। व्यक्ति से गलती हो जाती है। आप बड़े अभिनेता हैं, देश में बड़ी संख्या लोग आपसे स्नेह करते हैं।”
हरनाथ यादव का यह बयान बाबा सिद्दीकी के हत्या के बाद आया है।
सलमान करें तो करें क्या…
सलमान के परिवार वाले और दोस्त उनकी सुरक्षा और सेहत को लेकर बहुत फिक्रमंद हैं। अगर यह सब होने के बाद और मामले की गंभीरता देखते हुए भी सलमान माफी नहीं मांगते हैं तो उनके पास क्या ऑप्शन्स हैं? सबसे पहले, सुरक्षा एजेंसियों और स्टेट पुलिस फोर्स पर दबाव बनता है कि उन्हें पर्याप्त सुरक्षा मिले। उन्हें सुरक्षा के इस तर्क को देखते हुए सुरक्षा सुविधाओं में इजाफा किया गया है। सोर्स कहते हैं, “वो अपने कमिटमेंट्स से पीछे नहीं हटेंगे और उनको पूरा करने के लिए आगे बढ़ेंगे। वो इन धमकियों के कारण अपने काम को खतरे में नहीं डालना चाहते। इसलिए वो तय समय के अनुसार अपना काम करेंगे।
सलमान की सिक्योरिटी बढ़ाई गई
बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान के खिलाफ जारी धमकियों को देखते हुए मुंबई पुलिस ने सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिश्नोई गिरोह ने इस साल अप्रैल में भी सलमान के घर पर फायरिंग कराई थी। इसके अलावा, जून में सलमान को पनवेल स्थित उनके फार्महाउस पर भी मारने की साजिश रची गई थी, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया।
हालांकि, धमकियों के बावजूद सलमान खान अपने काम से पीछे नहीं हटेंगे। सूत्रों के अनुसार, अभिनेता बिग बॉस 18 के एपिसोड की शूटिंग के लिए हर हफ्ते ट्रैवल करेंगे और अपने आगामी प्रोजेक्ट्स पर भी काम जारी रखेंगे। उनके पास सिकंदर, सिंघम अगेन और बेबी जॉन जैसी फिल्मों की शूटिंग के शेड्यूल हैं, जिन्हें वह तय समय पर पूरा करेंगे।
बाबा सिद्दीकी मर्डर में और भी एंगल तलाश रही पुलिस
बाबा सिद्दीकी की हत्या ने मुंबई में राजनीति और बॉलीवुड दोनों क्षेत्रों को हिलाकर रख दिया है। पुलिस अब कई एंगल्स से इस मामले की जांच कर रही है। हालांकि बिश्नोई गिरोह ने हत्या की जिम्मेदारी ली है, लेकिन सिद्दीकी के कई राजनीतिक दुश्मनों के कारण पुलिस इसे राजनीतिक रंजिश का मामला भी मान रही है। मुंबई में पॉलिटिकल किलिंग के मामले आम नहीं हैं, लेकिन सिद्दीकी के बड़े राजनीतिक और फिल्मी कनेक्शन्स के चलते कई लोगों के साथ उनके मतभेद थे। ऐसे में पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
1998 के शिकार का असर आज भी बरकरार
सलमान खान के खिलाफ धमकियों का सिलसिला 1998 में शुरू हुआ, जब हम साथ साथ हैं की शूटिंग के दौरान काले हिरण के शिकार का मामला सामने आया। बिश्नोई समुदाय इस शिकार को कभी भूल नहीं पाया। इस घटना के समय लॉरेंस बिश्नोई महज पांच साल का था। उसने बॉलीवुड स्टार को अपना मिशन बना लिया और निशाना बनाया। बिश्नोई गिरोह ने समय समय पर सलमान को जान से मारने की धमकियां दी हैं।