
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से पार्षद पति द्वारा खुद को पार्षद घोषित करने का एक दिलचस्प मामला सामने आया है। दरअसल, शाहजहांनाबाद एरिया के वार्ड नंबर 14 से कांग्रेस की शीबा अली चुनाव जीती हैं, लेकिन उनके पति मसूल अली ने अपने सोशल मीडिया पर खुद को पार्षद घोषित कर लिया है।
फेसबुक प्रोफाइल पर नाम के आगे लिखा पार्षद
मसूद अली ने फेसबुक प्रोफाइल में अपने नाम के आगे पार्षद शब्द जोड़ दिया है। अब उनकी प्रोफाइल पर पार्षद मसूद अली नाम देखा जा रहा है। बता दें कि उन्होंने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर वार्ड 14 में शामिल इंद्रा नगर में नालों की सफाई का निरीक्षण करते हुए एक फोटो भी पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने वार्ड के इंद्रा नगर में विधायक आरिफ अकील के आदेश पर खुद खड़े रहकर नालों की सफाई कराने की बात लिखी है।
मसूद अली ने क्या कहा ?
जब इस मामले को लेकर मसूद अली से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये तो सामान्य बात है, कुछ कार्यकर्ता फेसबुक चलाते हैं, उन्होंने लिख दिया।