इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

मुझे मेरी बीवी से बचा लो! पत्नी लगातार पति पर बना रही थी दबाव, 5 करोड़ की कर रही थी डिमांड; बोली- रुपए दे दो वरना अच्छा नहीं होगा…

हेमंत नागले, इंदौर। शहर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में रहने वाले एक पति ने अपनी ही पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा कि पत्नी उससे लगातार पांच करोड रुपए मांग रही है और उसे फंसाने की बात कर रही है। पीड़ित ने कई बार पत्नी के परिवार वालों से बात करने की कोशिश की, लेकिन लगातार धमकियां मिलने के बाद पीड़ित पति ने पुलिस की शरण ली है। जहां पर पुलिस द्वारा पत्नी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

क्या है मामला ?

थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया के अनुसार, फरियादी राम राजपूत द्वारा थाने पर शिकायत दर्ज कराई गई कि उसका विवाह 29 अप्रैल 2018 को हिंदू रीति रिवाज से ललितपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली खुशबू नामक युवती से हुआ था। जहां पर शादी के बाद से ही राम की पत्नी खुशबू द्वारा लगातार पारिवारिक विवाद के बाद पत्नी द्वारा झूठे मुकदमे लगाने और अलग-अलग धमकियां दी जा रही थी। राम ने बताया कि अप्रैल 2019 में घर की अलमारी तोड़कर खुशबू द्वारा घर में रखे सोना-चांदी और रुपए लेकर चली गई तथा पूरे मामले में ललितपुर न्यायालय में प्रकरण भी चल रहा है। लेकिन, इसके बावजूद भी कुछ दिनों पूर्व एक महिला द्वारा रुपए मांगने को लेकर फोन पर धमकी दी गई थी, जहां ममता नामक महिला द्वारा राम की मां को फोन लगाकर धमकी दी गई कि बहू को रुपए दे दो नहीं तो तुम्हारे लड़के को जेल भिजवा देंगे। लगातार फोन पर मिल रही धमकी के बाद राम द्वारा अपनी ही पत्नी खुशबू के खिलाफ भंवरकुआं थाना क्षेत्र में प्रकरण दर्ज कराया गया।

सोशल मीडिया पर लगातार दी जा रही धमकी

फरियादी राम राजपूत द्वारा पुलिस को यह भी बताया गया कि यदि खुशबू का फोन या उसके परिवार का फोन नहीं उठाया जाता है तो लगातार वह सोशल मीडिया के माध्यम से उससे अभद्रता करती है। कई बार उसे बदनाम करने की बातें भी लिखती है। सोशल मीडिया पर (फेसबुक, इंस्टाग्राम) कई बार इस तरह की बातें लिखी जाती हैं जिसके कारण समाज में और दोस्तों में उनके परिवार की छवि खराब हो चुकी है।

ये भी पढ़ें- VIDEO : भिंड में तेज धमाके के साथ मकान में हुआ विस्फोट, 3 बच्चों की दर्दनाक मौत; पति-पत्नी, दो महिलाएं झुलसीं

संबंधित खबरें...

Back to top button