भोपालमध्य प्रदेश

कौन थीं वो रानी… जिनके नाम से जाना जाएगा वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन !

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का फैसला लिया गया है। अब वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन रानी कमलापति के नाम से पर होगा। बता दें कि 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका लोकार्पण करेंगे। भारत सरकार ने 100 करोड़ रुपए की लागत से इस रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कर के इसे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बनाया है।

कौन थीं रानी कमलापति ?

रानी कमलापति 18वीं शताब्दी की गोंड रानी थीं। उस वक्‍त गिन्नौरगढ़ के मुखिया थे निजाम शाह। जिनकी 7 पत्नियां थीं। खूबसूरत और बहादुर रानी कमलापति इन्हीं में से एक थीं और वह राजा को सबसे ज्यादा प्रिय थीं। उस दौरान बाड़ी पर निजाम शाह के भतीजे आलम शाह का शासन था। आलम की नजर निजाम शाह की दौलत और संपत्ति पर थी। कमलापति की खूबसूरती से प्रभावित होकर उसने रानी से प्रेम का इजहार भी किया था। लेकिन रानी ने उसे ठुकरा दिया।

ये भी पढ़ें : अब इस रानी के नाम से जाना जाएगा हबीबगंज रेलवे स्टेशन, 15 नवंबर को PM करेंगे लोकार्पण

आलम शाह ने की थी राजा की हत्या

अपने चाचा निजाम शाह की हत्या के लिए भतीजा आलम शाह लगातार षड्यंत्र रचता रहता था। एक बार मौका पाकर उसने राजा के खाने में जहर मिलाकर उनकी हत्या कर दी। उससे रानी और उनके बेटे को भी खतरा था।

रानी कमलापति ने दोस्त मोहम्मद से मांगी थी मदद

रानी कमलापति अपने बेटे नवल शाह को गिन्नौरगढ़ से भोपाल स्थित रानी कमलापति महल ले आईं। रानी कमलापति अपने पति की मौत का बदला लेना चाहती थीं। लेकिन रानी के सामने समस्या ये थी कि उनके पास उस वक्त उतनी बड़ी फौज नहीं थी। रानी कमलापति ने दोस्त मोहम्मद खान से मदद मांगी। वह मदद को तैयार तो हो गया। लेकिन, इसके बदले में उसने रानी से कुछ धन संपत्ति की मांग की।

ये भी पढ़ें : अब रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा हबीबगंज रेलवे स्टेशन

रानी कमलापति ने लिया पति की हत्या का बदला

मोहम्मद खान कभी मुगल सेना का हिस्सा हुआ करता था। लूटी हुई संपत्तियों के हिसाब में गड़बड़ी के बाद उसे सेना से निकाल दिया गया था। कमलापति के साथ दोस्त मोहम्मद ने निजाम शाह के भतीजे बाड़ी के राजा आलम शाह पर हमला कर उसकी हत्या कर दी और इस तरह कमलापति ने अपने पति की हत्या का बदला ले लिया।

धोखे से मोहम्मद खान ने किया था भोपाल पर कब्जा

मोहम्मद खान ने अपनी सेना के साथ मिलकर धोखे से भोपाल के हिस्से पर कब्जा कर लिया था। लेकिन रानी कमलापति के बेटे नवल शाह को यह रास नहीं आया। ऐसे में नवल शाह और दोस्त मोहम्मद के बीच युद्ध हुआ। इस युद्ध में नवल शाह मारा गया।

भोपाल से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button