भोपालमध्य प्रदेश

कहां गईं कांग्रेस की संवेदनाएं ? गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कही ये बात

मध्यप्रदेश सरकार के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। झारखंड मामले में राहुल गांधी के ट्वीट पर गृह मंत्री ने कहा कि विधायकों को पर्यटन चार्टर प्लेन से करा रहे हैं और वो बेटी जिसे जिंदा जला दिया गया, उसने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। उसके लिए प्लेन की व्यवस्था नहीं करा पाए, जिससे उसका बहतर इलाज करा देते। ये कांग्रेस की संवेदनाएं हैं ? लड़की हूं लड़ सकती हूं कहने वाली कीं। जनता के लिए ट्वीट से काम चलाते हैं और वैसे चार्टर प्लेन चाहिए। चुनाव के समय कमलनाथ कहते थे उनका हेलीकॉप्टर तैयार खड़ा है, लेकिन जब पूरा प्रदेश बाढ़ में डूब गया तब एक भी जगह हेलीकॉप्टर नहीं उतरा।

गोविंद सिंह के बयान पर कही ये बात

गृह मंत्री ने कहा कि गोविंद सिंह का बयान मैंने देखा था एक व्यक्ति एक पद। उनका बयान कमलनाथ और नकुलनाथ की ओर इशारा लगता है। गोविंद सिंह आखिर में गाड़ी को उसी दिशा में ले जाएंगे।

‘BJP में कोई आता है तो स्वागत है’

कांग्रेस विधायक के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर गृह मंत्री ने कहा कि बीजेपी में, हमारे परिवार में कोई आता है तो उसका स्वागत है। लेकिन, अटकलों और संभावनाओं पर प्रतक्रिया देना ठीक नहीं है।

ये भी पढ़ें- पूरी कांग्रेस सड़क पर, कमलनाथ कर रहे सर्वे : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

कांग्रेस में पार्टी छोड़ने की धार लगी हुई है

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पता नहीं भारत जोड़ो यात्रा चल रही है या तोड़ो यात्रा चल रही है। लेकिन, इतना पता है कि कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है। कांग्रेस में धार लगी हुई है पार्टी छोड़ने की। इसलिए मुझे ये तोड़ो यात्रा लग रही है।

कांग्रेस द्वारा नगरीय निकाय के सदस्यों के सम्मान करने पर गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के जीते कितने हैं, ये देखना होगा। 85-90% तो नगर पंचायत और नगर पालिकाओं में बीजेपी के सदस्य जीतकर आए हैं। जिन निगमों में कांग्रेस के महापौर बने हैं, वहां पर भी बहुमत बीजेपी को ही मिला है और प्रधान अध्यक्ष, सभापति हमारे बने हैं। ठीक है, खैर… कहने में क्या बुराई है।

गृह मंत्री ने मध्यप्रदेश की तारीफ की

मध्य क्षेत्रीय परिषद में एमपी की तारीफ करने पर गृह मंत्री ने कहा कि बेटियों के मामले में हमारा मध्यप्रदेश पहला राज्य है, जिसने बेटी के साथ दुष्कर्म करने जैसी घटना पर फांसी की सजा तय की। जहां एक बार में 38 लोगों को फांसी की सजा हुई। ये मध्यप्रदेश है, जहां हर जिले के अंदर महिला थाना है और हर थाने के अंदर महिला डेस्क है। मुस्कान अभियान भी मध्यप्रदेश ने चलाया है, जिसकी सफलता सभी ने देखी है।

ये भी पढ़ें- इन मुद्दों पर कांग्रेस पर जमकर बरसे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, जानें क्या कहा

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ की स्थिति शुरुआत से मध्यप्रदेश को बदनाम करने की रही है। अभी भी वो वही कर रहे हैं, महान भारत को बदनाम भारत बताने वाले कमलनाथ जी, कोरोना के समय में मुर्दों से बात करने वाले कमलनाथ जी… कम से कम इस पर तो विचार करना चाहिए।

अन्ना हजारे पर बोले गृह मंत्री

अन्ना हजारे जी ने हजार टके की बात कही है। गृह मंत्री ने कहा कि आप पार्टी के जन्मदाता हजारे जी ने ही केजरीवाल की नीयत पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अन्ना हजारे की चिट्ठी ने केजरीवाल को बेनकाब कर दिया है, स्थिति स्पष्ट कर दी है। आम आदमी पार्टी के कथनी और करनी पर सवाल खड़े होते हैं। शराब के भ्रष्टाचार पर सवाल करने पर केजरीवाल आंकड़े देते हैं कि हमारी सरकार गिराने की कोशिश की जा रही है, हमारे विधायकों को ऑफर दिया जा रहा है, हमारे विधायक खरीदे जा रहे हैं।

अरे भाई! आपसे जो सवाल किया जा रहा है शराब के भ्रष्टाचार का जो सरकार को नुकासन हुआ है, जो भ्रष्टाचार के तरीके से आय सामने दिखाई दे रही है.. इस पर बोलने की जगह बाकि हर बात पर बोलकर विष्यांतर केजरीवाल। केजरीवाल जी देश की जनता आपको अच्छी तरह से समझ गई है। अब प्रतीक्षा करो बस अगले चुनाव की।

कोचिंग सेंटर में मारपीट मामले पर दिए जांच के आदेश

कोचिंग सेंटर में मारपीट मामले पर गृह मंत्री ने कहा कि पुलिस कमिश्नर से बातचीत के दौरान संज्ञान में आया है कि 8-10 दिन पुराना विषय है। जांच के आदेश दिए हैं। जांच में स्थिति स्पष्ट होने के बाद निर्णय लिया जाएगा।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button