गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

Samsung ने लॉन्च किया दमदार बैटरी और जबरदस्त कैमरे वाला Smartphone, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली। Samsung ने अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A22s 5G को रूस में लॉन्च कर दिया है। यह फोन Samsung Galaxy A22 5G का अपग्रेडेड वर्जन है जिसे इसी साल जुलाई में भारत में लॉन्च किया गया था। Samsung Galaxy A22s 5G ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आया है जिसमें 48-मेगापिक्सल का मैन सेंसर है। सैमसंग गैलेक्सी ए22एस 5जी में 6.6 इंच का टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है और इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है और यह मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC प्रोसेसर के साथ आता है।

Samsung Galaxy A22s 5G की कीमत और उपलब्धता

Samsung Galaxy A22s 5G की कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। फोन को मिंट, ग्रे और व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। यह दो कॉन्फिगरेशन 4GB RAM + 64GB स्टोरेज और 4GB RAM + 128GB स्टोरेज विकल्पों में आता है। इसकी उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

Samsung Galaxy A22s 5G के स्पेसिफिकेशन

Galaxy A22s 5G एंड्रॉयड-आधारित वन यूआई पर चलता है। इसमें 6.6-इंच का फुल-एचडी + टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है जिसमें वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है। इंटरनल स्टोरेज 64GB और 128GB के ऑप्शन्स में आता है, जिसमें एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है। फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC प्रोसेसर है जिसे 4GB रैम के साथ जोड़ा गया है।

Samsung Galaxy A22s 5G का कैमरा

Samsung Galaxy A22s 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर, f / 2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और तीसरा 2-मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला सेंसर शामिल है। फोन के फ्रंट में f/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। रियर कैमरा फीचर्स में एचडी रेजोल्यूशन के साथ 10x डिजिटल जूम और 120fps स्लो मोशन वीडियो शामिल हैं।

Samsung Galaxy A22s 5G की बैटरी

Samsung Galaxy A22s 5G में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, 3.5mm का ऑडियो जैक, Wi-Fi 802.11 ac, Wi-Fi डायरेक्ट, NFC और ब्लूटूथ v5.0 है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।

संबंधित खबरें...

Back to top button