पीपुल्स संवाददाता, भोपाल। रेड बस के ब्रेक फेल होने के बाद शहर में एक बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार शनिवार शाम 7:36 बजे रूट 309 पर चलने वाली रेड बस एमपी 04 पीए 3196 जो अवधपुरी थाना से लम्बा खेड़ा तक जाती है भानपुर ब्रिजसे उतरते समय मंडी गेट से टकराई जिसके चलते ड्राइवर महेश चंदेल के पैरों में चोट आ गई है।
बीसीएलएल के प्रवक्ता संजय सोनी ने बताया कि बस के ब्रेक फेल हो गए थे। जिसके बाद ड्रायवर ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए मंडी के गेट की तरफ ले गया जहां बस टकरा गई। इससे किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई। एक्सिडेंट के समय बस में 30 यात्री मौजूद थे।