
इंदौर। ट्यूशन पढ़ने आए 8 साल के मासूम बच्चे को शिक्षिका ने मामूली बात पर गर्म प्रेस से जला दिया। इससे बच्चे के बाएं हाथ पर चोट आई है। पुलिस ने मां-बाप की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। मल्हारगंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, फरियादी गजेन्द्र पिता लक्ष्मणसिंह पंवार निवासी सीताराम पार्क कॉलोनी ने बताया कि उसका आठ साल का बेटा विधान ट्यूशन पढ़ने जाता है। यहां शिक्षिका दीपिका ने बच्चे से कुछ सवाल पूछे।
जब बच्चा उसका जवाब नहीं दे पाया तो तैश में आकर शिक्षिका ने गर्म प्रेस उसके बाएं हाथ पर रख दी। बच्चा वहां से चीखता हुआ घर पहुंचा और मां मोहिनी पंवार को को सारी बात बताई। मां ने पिता से शिक्षिका दीपिका की शिकायत की। इसके बाद माता-पिता शिक्षिका के घर पहुंचे और बात की। कुछ देर बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।